बाप न्यूज : फलौदी | जिला फलौदी पुलिस टीम ने चाेरो के विरूद्ध बड़ी कार्यवाही करते हुए चार शातिर चोरो को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने चोरो से ल...
पुलिस अधीक्षक फलोदी पुजा अवाना ने बताया कि खीचन में 08 जुलाई की रात्रि में वन विभाग कुरजा कन्जर्वेशन एरिया के गेट, तारबन्दी, जाली वगैरा सामान चोरी हो गयी थी। जिस पर कस्बा फलोदी व आस पास के ग्रामीण इलाको में बढती चोरियों की वारदातों को रोकने व प्रकरण मे माल मशरुका बरामद करने के लिये अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विक्रमसिंह व वृताधिकारी आयुष वशिष्ठ के निर्देशन मे रामेश्वर पु.नि. थानाधिकारी फलोदी व अन्य मुलाजमान के नेतृत्व मे टीम गठित की गई थी। गठित टीम ने रात दिन मेहनत कर संदिग्ध लोगो से पुछताछ की तथा संदिग्ध लोगो का तकनीकी डेटा बैस तैयार किया तथा सीसीटीवी फुटेज चेक किये। 11 जुलाई को रामेश्वर पु.नि. थानाधिकारी फलोदी के निर्देशन मे मुखिबर की सुचना पर विनोद पुत्र खेताराम जाति मेघवाल उम्र 20 साल निवासी खीचन पुलिस थाना फलोदी, महेन्द्र पुत्र सोहनसिंह जाति रावणा राजपूत उम्र 25 साल निवास खीचन पुलिस थाना फलोदी, शैतान पुत्र बाबुलाल जाति खटीक उम्र 24 साल निवासी खीचन पुलिस थाना फलोदी तथा नरेन्द्र पुत्र बाबुराम जाति खटीक उम्र 21 साल निवासी खीचन पुलिस थाना फलोदी को गिरफ्तार करनें में सफलता प्राप्त की है। गिरफ्तार आरोपियो से गहनता से पुछताछ की जा रही हैं।
वारदात का तरीका :-
वारदात करने से पूर्व चोरी करने वाले स्थान तथा चोरी करने वाले सामान की आरोपी नरेन्द्र कबाड़ी का सामान खरीदने के बहाने से रेकी करता हैं। उसके बाद योजना बनाकर रात में करीब 12 से 03 बजे के बीच में चोरी की वारदात को अंजाम देते हैं। चोरी की वारदात को अंजाम देने के लिए लोहे की ऐंगलो से खम्भों पर चढने के लिए विशेष प्रकार के उपकरण, (जुते) बनाकर उपयोग में लेते है। तार केबिल काटने के लिए हैवी कट्टर उपयोग में लेते हैं।
टीम का विवरण :-
कार्यवाही में रामेश्वर पु.नि. थानाधिकारी
फलोदी, हैड कानि. ओमाराम, श्रवण कुमार पुलिस थाना फलोदी, प्रदीप हैड कानि. प्रभारी,
जिला स्पेशल टीम फलोदी, गिरराजसिंह कानि (विशेष भूमिका), सहीराम, महेन्द्र उज्वल, महेन्द्र
चौधरी, चौखाराम, भगवानाराम, पुलिस थाना फलोदी से सुरेश, लक्ष्मणराम, प्रकाश, भगवानाराम
की अहम भूमिका रही है। जिन्हें पुलिस अधीक्षक फलोदी द्वारा पुरस्कृत किया जायेगा।