Page Nav

HIDE

Classic Header

Top Ad

Breaking News:

latest

भारत विकास परिषद व सीमाजन कल्याण समिति कर रही सेवा का भाव जगाने का श्रेष्ठ कार्य : महंत भगवानदास

कोशल गोशाला जांबा ने किया गोसेवको सहित भामाशाहो का अभिनंदन बाप न्यूज : रमन दर्जी |  कोशला गोशाला जाम्बा के तत्वावधान में रविवार को बाप कस्ब...


कोशल गोशाला जांबा ने किया गोसेवको सहित भामाशाहो का अभिनंदन
बाप न्यूज : रमन दर्जीकोशला गोशाला जाम्बा के तत्वावधान में रविवार को बाप कस्बा स्थित कोठारी धर्मशाला रविवार को गो सेवको का अभिनंदन किया गया। सीमाजन कल्याण समिति जिला अध्यक्ष अखेराज खत्री ने बताया कि कार्यक्रम में 101 भामाशाहों व गोभक्तो का शाल, स्मृति चिन्ह व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। बाप क्षेत्र में 51 अभावग्रस्त स्थानों पर भारत विकास परिषद व सीमाजन कल्याण समिति द्वारा भामाशाहों के सहयोग से मई व जून माह में गोवंश  सहित अन्य वन्यजीवो के लिए पानी की व्यवस्था की गई थी। जांबा महंत भगवानदास ने कहा की सेवा का भाव जगाने का श्रेष्ठ कार्य भारत विकास परिषद व सीमाजन कल्याण समिति कर रही है। यह बहुत श्रेष्ठ कार्य है। सीमाजन कल्याण समिति गुजरात राजस्थान के संगठन मंत्री नीमसिंह ने कहा कि गोमाता की सेवा से बढ़ कर कोई सेवा नही है। भीषण गर्मी में भामाशाहों ने अपने कार्यकर्ता की प्रमाणिकता के आधार पर खूब सहयोग किया। जिससे हजारो जीव जंतु इस गर्मी में जीवित रहे। भारत विकास परिषद प्रांत अध्यक्ष जगदीश शर्मा ने कहा की समाज में भामाशाहों की कमी नहीं है। धन देने वालो के धन का सदुपयोग होना चाहिए। बाप की टीम ने भीषण गर्मी में बहुत अच्छा जल प्रबंधन किया। जल के महत्व पर बोलते शर्मा ने कहा की जल बचाना ही समय की मांग है। पानी की बरबादी रुकनी चाहिए। उन्होंने कहा कि हर परिवार हर वर्ष एक जीव एक पौधा लगाने का संकल्प करे। भारत विकास परिषद के नशा मुक्ती प्रकल्प प्रमुख सेवा निवृत एएसपी सोहन राम विश्नोई ने सभी का धन्यवाद ज्ञापित किया। मंच संचालन अखेराज खत्री ने किया। कार्यक्रम में भारत विकास परिषद वित सचिव रामकिशन भूतडा, सीमाजन कल्याण समिति राजस्थान संगठन मंत्री स्वरूपदान, सीमाजन कल्याण समिति प्रांत अध्यक्ष खेताराम लीलड, स्त्री रोग विशेषज्ञ डा. सुनीता, सचिव बुधराम सियाग, जगदीश शर्मा, जानकी राठी, सीमाजन कल्याण समिति बाप अध्यक्ष मांगीलाल सियाक, मालाराम विश्नोई, महेंद्र सिंह नोख, रमेश सोलंकी, शैतान सिंह, दिलिप भाटी, एडवोकेट मदन शर्मा, ओम जवड़ा, हेमराज, विजय कुमावत, पूनमचंद पालीवाल, पुखराज पालीवाल, टीकम चंद, किशोर राठी सहित कई लोग मौजूद रहे।