Page Nav

HIDE

Classic Header

Top Ad

Breaking News:

latest

150 प्रतिभाओ का किया सम्मान, विधायक विश्नोई ने दिया बालिका शिक्षा पर जोर

बाप न्यूज : |   कस्बा स्थित पंचायत समिति सभागार में शनिवार शाम को विद्या कोचिंग क्लासेस द्वारा बाप ब्लॉक की 105 प्रतिभाओं का सम्मान किया गया...


बाप न्यूज : | कस्बा स्थित पंचायत समिति सभागार में शनिवार शाम को विद्या कोचिंग क्लासेस द्वारा बाप ब्लॉक की 105 प्रतिभाओं का सम्मान किया गया। कार्यक्रम में विधायक पब्बाराम राम विश्नोई, जिला शिक्षा अधिकारी फलौदी हरीप्रसाद शर्मा, सीबीईओ फलौदी किशोर कुमार बोहरा, बाप के कार्यवाहक तहसीलदार अनोपाराम, नव चयनित एसआई सुरेश पालीवाल, प्रधान प्रतिनिधि रतन सिंह मौजूद रहे।

कार्यक्रम में बाप ब्लॉक की होनहार प्रतिभाएं जिन्होने सरकारी व निजी विद्यालयों में सत्र 2023-24 में 10वी व 12वी में 90 फीसदी से अधिक अंक लाने 30 विद्यार्थियो तथा पैरा ओलंपिक में राष्ट्रीय स्तर पर वेटलिफ्टिंग गोला फेंक में दिनेश पन्नू मालमसिंह की सिड्ड, काठमांडू नेपाल में मार्शल आर्ट में गोल्ड सिल्वर मेडल प्राप्त पप्पूसिंह व जगमालसिंह सहित जिला, राज्य, नेशनल और अंतरराष्ट्रीय स्तर तक उत्कृष्ठ प्रदर्शन करने वाले नोख, सेवड़ा, सांवरा गांव, कानसिंह की सिड्ड, शेखासर और मालम सिंह सिडड की 40 प्रतिभाओं तथा विशेष विद्या कोचिंग क्लासेस की 33 प्रतिभाओं के प्री बीएसटीसी में उत्कृष्ट परिणाम के लिए विधायक विश्नोई द्वारा सम्मानित किया गया। इस मौके विधायक विश्नेाई ने बालिका शिक्षा में पर जोर देते हुए खेल जगत का महत्व बताया। वीसीसी निदेशक अनिल पालीवाल ने बताया कि मिस फेयरवेल एंड स्टूडेंट ऑफ द ईयर रही दीपिका पालीवाल, व्यवस्था में अशोक पालीवाल तथा औसत टेस्ट टॉपर रही हिना पालीवाल व दिलीप रेनू को विशेष सम्मान दिया गया। कार्यक्रम के दौरान मरुधर फांउडेशन द्वारा 280 पौधे वितरण किये गये। कार्यक्रम में पूर्व सरपंच मगसिंह मनोज लोहिया माहेश्वरी, निजी शिक्षण संस्थान बाप अध्यक्ष प्रेम पालीवाल, एडवोकेट विजय तंवर, विजय कुमावत सहित कई गणमान्य लोग मौजूद रहे।