Page Nav

HIDE

Classic Header

Top Ad

Breaking News:

latest

राणेरी में तालाब की करवाई जा रही खुदाई व सफाई

बाप न्यूज : रमन दर्जी |  ग्रामीण इलाको में पानी को सरंक्षित रखने का सबसे आसान माध्यम तालाब है। ग्रामीण क्षेत्र में लोग आज भी इन तालाबो पर न...


बाप न्यूज : रमन दर्जीग्रामीण इलाको में पानी को सरंक्षित रखने का सबसे आसान माध्यम तालाब है। ग्रामीण क्षेत्र में लोग आज भी इन तालाबो पर निर्भर है। ग्रामीण इनके संरक्षण व रख रखाव के लिए हरदम प्रयास करते रहते है। राणेरी में तीन साल बाद तालाब की सफाई करवाने के साथ खुदाई भी करवाई जा रही है। यह सारा काम जन सहयोग से हो रहा है। सामाजिक कार्यकर्ता व किसान नेता हनुमान अमराणी ने बताया कि मोंडल तालाब राणेरी की सफाई अभियान में दो जेसीबी व 15 ट्रेक्टर चार दिनो से लगे हुए है। यह तालाब नजदीक क्षेत्र में सबसे बड़ा तालाब है। 2021 में पहली बार सबसे सफाई अभियान चलाया गया था। इस वर्ष भी गांव वालों के सहयोग से यह कार्य किया जा रहा है। बरसात का मौसम लगभग आ गया है। बरसात आने से पहले तालाब की सफाई व खुदाई हो गई तो पानी की अच्छी आवक होगी। इस तालाब के पानी से मवेशी व आमजन अपनी जरूरत पूरी करते है।