पुलिस ने आरोपी को जाली भारतीय मुद्रा बनाने की मशीनरी व 28400 रूपये के नकली नोट के साथ किया गिरफ्तार बाप न्यूज : ओसियां | जोधपुर जिले के ओस...
पुलिस ने आरोपी को जाली भारतीय मुद्रा बनाने की मशीनरी व 28400 रूपये के नकली नोट के साथ किया गिरफ्तार
बाप न्यूज : ओसियां | जोधपुर जिले के ओसियां उपखंड क्षेत्र में
एक व्यक्ति ने जल्दी अमीर बनाने की चाह में घर पर ही नकली भारतीय मुद्रा बनाना शुरू
कर दिया। सूचना मिलने पर ओसियां पुलिस व जिला विशेष टीम ने आरोपी के मकान पर दबिश देकर
जाली भारतीय मुद्रा बनाने की मशीनरी, 28 हजार से ज्यादा के नकली नोटो के साथ आरोपी
को गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस अधीक्षक जोधपुर ग्रामीण धमेंद्र
सिंह ने बताया नकली नोट बनाने की सूचना अति.पुलिस अधीक्षक भोपालसिंह लखावत के नेतृत्व
में जिला विशेष टीम, जोधपुर ग्रामीण के एएसआई अमानाराम द्वारा एकत्रित की गई। इसके
बाद ओसियां थानाधिकारी राजेश कुमार गजराज के साथ जिला स्पेशल टीम ने बाबूराम पुत्र
धोकलराम बागड़वा विश्नोई निवासी - बागड़वा की ढ़ाणी, महादेव नगर, चिराई के रहवासी मकान
में दबिश दी। पुलिस को वहां पर बड़ी मात्रा में नकली नोट बनाने की सामग्री यथा स्कैनर
मय रगीन प्रिन्टर, कागज की रीम, कागज व कट्टर आदि मिले। साथ में 500 रूपये के 56 नोट
व 200 रूपये के दो नोट कुल 28400 रूपये नकली मिले, जिसे पुलिस टीम ने अपने कब्जे में
ले लिया। पुलिस ने आरोपी बाबूराम को गिरफ्तार कर लिया।
पूछताछ करने पर आरोपी ने बताया कि वह महाराष्ट्र
में गैस वितरण का कार्य करता था। इस धन्धे में मेहनत काफी थी और रूपये कम थे। वह जल्दी
से जल्दी अमीर बनना चाहता था। उसने सोशल मीडिया पर नकली नोट बनाने की बात पढ़ी और यूट्युब
पर नकली नोट बनाने की विधि सीखी। इसके बाद मध्यप्रदेश के इन्दौर से उसने स्कैनर मय
रंगीन प्रिन्टर खरीद लिया। नकली नोट बनाने के लिये आवश्यक सामग्री यथा कागज की रीम,
कागज व कट्टर आदि खरीद कर वह गांव आ गया और नोट बनाने का कार्य प्रारम्भ किया।