Page Nav

HIDE

Classic Header

Top Ad

Breaking News:

latest

डिस्कॉम कार्मिको ने सौंपा ज्ञापन, उनकी समस्या का निराकरण नहीं होने पर दी प्रदेश व्यापी आंदोलन की चेतावनी

  बाप न्यूज : रमन दर्जी |  राजस्थान विद्युत कर्मचारी अभियंता एवं अधिकारी संयुक्त संघर्ष समिति के आह्वान पर फलौदी में जोधपुर डिस्काम श्रमिक स...

 

बाप न्यूज : रमन दर्जी | 
राजस्थान विद्युत कर्मचारी अभियंता एवं अधिकारी संयुक्त संघर्ष समिति के आह्वान पर फलौदी में जोधपुर डिस्काम श्रमिक संघ जिलावृत जोधपुर के जिलाध्यक्ष करन सिंह राजपुरोहित के नेतृत्व में अतिरिक्त मुख्य सचिव ऊर्जा विभाग राजस्थान सरकार के नाम का ज्ञापन अधीक्षण अभियंता जोधपुर डिस्काम फलौदी बी के एन गुप्ता को सौंपा।
राजपुरोहित ने बताया कि राज्य सरकार द्वारा 1 अप्रैल 2023 से बिजली कर्मचारियों के लिये पुरानी पेंशन योजना लागू की गई थी। जिसकी पालना में पुरानी पेंशन योजना का विकल्प चुनने वाले सेवानिवृत कर्मचारियों के GPF खाता संख्या आवंटित कर पेंशन जारी की जा चुकी है। 2023 के बाद नियुक्त कार्मिकों के भी GPF खाता आवंटित कर दिये गये है। लेकिन सेवारत कर्मचारियों की CPF कटौती बंद कर GPF खाते आवंटित नहीं किये गये है। जिससे समस्त विद्युत कर्मचारियों में विद्युत प्रशासन के प्रति गहरा आक्रोश व्याप्त है। संयुक्त संघर्ष समिति की 21 जून को आहुत बैठक में लिये गये निर्णय अनुसार गुरूवार को राजस्थान के समस्त जिला मुख्यालयो पर एक दिवसीय प्रदर्शन कर ज्ञापन देकर मांग की गई। ज्ञापन में संयुक्त संघर्ष समिति को वार्ता पर आमंत्रित कर उक्त समस्या का उचित एवं अविलम्ब निराकरण करवाने की मांग करते हुए लिखा कि विद्युत भवन पर प्रदेश व्यापी आंदोलन किया जायेगा जिससे उत्पन्न होने वाली औद्योगिक अशांति के लिए प्रशासन एवं सरकार स्वयं जिम्मेदार रहेगी। ज्ञापन सौंपते समय डिस्काम श्रमिक संघ के गिरधर अरोड़ा, फिरोज खान, नेताराम माली, हनुमान खिलेरी, विनोद थानवी, मांगीलाल विश्नोई, इमरता राम मेघवाल, श्रवण विश्नोई, चिराग भार्गव ओमप्रकाश विश्नोई, विजय शर्मा, वासुदेव मेघवाल, बुधाराम खिलेरी, पूनमचंद बरड़िया, प्रेमकुमार उग्रास व मेहबूब खान आदि उपस्थित रहे।