पीएचईडी परिसर में वह हौद जिसमें मिली कविता की लाश
पीएचईडी परिसर में वह हौद जिसमें मिली कविता की लाश |
बाप न्यूज : रमन दर्जी | बाप कस्बे में शुक्रवार शाम घर से बिता
बताये निकली किशोरी की शनिवार सुबह घर के पास ही पीएचईडी परिसर में बने पानी के हौद
में लाश मिली। पुलिस ने पीएम करवाने के बाद शव परिजनो को सुपुर्द कर दिया। पुलिस ने
मर्ग दर्ज कर जांच शुरू की है।एएसआई नसीर खां ने बताया कि बाप निवासी
जगदीशचंद्र पालीवाल पुत्र राणीदान पालीवाल की पुत्री कविता (19) शुक्रवार शाम करीब
साढे पांच – छ बजे के बीच घर से बिना बताये निकल गई थी। परिजनो ने आस पड़ौस में काफी
तलाश की, लेकिन वह मिली नहीं। देर रात उसके चाचा परमसुख पालीवाल की रिपोर्ट पर गुम
शुदगी दर्ज की। गुम शुदगी दर्ज हेाने के बाद पुलिस भी उसकी तलाश में जुट गई।
शनिवार सुबह 8 बजे पीएचईडी परिसर में बने
हौद के पास चप्पल वगैरा मिलने पर शक जताया कि वह कविता के हो सकते है। सूचना पर एएसआई
नासीर खां, मुख्य आरक्षी राजेंद्रसिंह, कांस्टेबल अर्जुनराम, मनोज कुमार व नवीन पहुंचे।
तहसीलदार शिव प्रसाद शर्मा, पूर्व सरपंच किशनलाल पालीवाल सहित गांव के कई लोग भी मौके
पर पहुंचे। पीएचईडी परिसर जगदीशचंद्र पालीवाल के घर के सटा हुआ ही है। उसके घर से हौद
की दूरी भी अधिक नही है। हौद में पानी भरा हुआ था। इसलिए तैराक सिकन्दर, शाबिर, मुकेश,
खुशालचंद आदि को अंदर उतारा गया। साथ ही हौद को खाली भी करवाया गया। हौद में पानी उतरते
ही एक लाश मिल गई, जिसकी पहचान कविता के रूप में हो गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर
सीएचसी की मोर्चरी में रखवाया। पुलिस ने पोस्टमार्टम करवाने के बाद शव परिजनो को सुपुर्द
कर मृतका के चाचा परमसुख की रिपोर्ट पर मर्ग दर्ज किया।