बाप न्यूज : इरोड | विश्व हिंदू परिषद के अखिल भारतीय संगठन मंत्री मिलिंद परांदे इन दिनों इरोड क्षेत्र के प्रवास पर है। बुधवार को तमिलनाडु क...
बाप न्यूज : इरोड | विश्व हिंदू परिषद के अखिल भारतीय संगठन मंत्री मिलिंद परांदे इन दिनों इरोड क्षेत्र के प्रवास पर है। बुधवार को तमिलनाडु के इरोड शहर में विहिप के कार्यकर्ता लोहावट निवासी प्रवासी प्रदीप जेठिया के निवास पर जल पान में अनौपचारिक बात चीत में परांदे ने कहा हिंदू शक्ति संगठित होनी चाहिए। मुगल काल से भी ज्यादा विधर्मी आज सक्रिय है। हम सामाजिक समरसता पर कार्य करे। हमारे वंचित बंधु उन्हें गले लगाकर उनका मान सम्मान करे। हम हर सप्ताह एकत्र होकर धार्मिक चर्चा करे।
हिंदू समाज मजबूत हो ऐसे कार्य निरंतर करे। हमारे वंचित पिछड़े भाईयो को विधर्मी लोग षड्यंत्र पूर्वक उन्हें बहला फुसला कर धर्मांतरण करवाते है, इसलिए हमे सावचेत रहने की आवश्यकता है। राम मंदिर सभी के लिए खुला है। रामजी का भव्य मंदिर खड़ा हो गया। पूर्व में हमसे काशी विश्वनाथ, श्रीकृष्ण जन्म भूमि व अनेक मंदिर जबरन छीन लिए गए। अब हिन्दू समाज सक्रिय हुआ है। निश्चित ही वे सभी मंदिर हमारे पास होंगे। इस दौरान विहिप के सुभाष जाजू, लक्ष्मीनारायण कोठारी, नारायण बंग, राजेंद्र कोठारी, अशोक चांडक बाप, विहिप तमिलनाडु संगठन मंत्री रमण आदि मौजूद रहे।