Page Nav

HIDE

Classic Header

Top Ad

Breaking News:

latest

जम्भसरोवर तट की सफाई का महाअभियान शुरू

2 जेसीबी व 25 ट्रेक्टर सहित बड़ी संख्या में लोग जुटे, 5 मार्च तक चलेगा सफाई अभियान बाप न्यूज : रमन दर्जी |  जाम्बा स्थित जम्भसरोवर तट व उसके...


2 जेसीबी व 25 ट्रेक्टर सहित बड़ी संख्या में लोग जुटे, 5 मार्च तक चलेगा सफाई अभियान
बाप न्यूज : रमन दर्जीजाम्बा स्थित जम्भसरोवर तट व उसके कैचमेट एरिया की सफाई का महा अभियान शुरू हुआ है। पर्यावरण प्रेमी शिक्षक ओम प्रकाश कानासर ने बताया कि वर्षो की परंपरा के तहत 1 से 5 मार्च तक पांच दिवसीय सफाई महाअभियान के तीसरे दिन रविवार को महंत भगवान दास, प्रेमदास, जुगतीराम, आनंद प्रकाश, संत बालकृष्ण, मू्लदास, लक्ष्मीनारायण, शिक्षाविद बुद्धाराम के सानिध्य में लाेगो ने सफाई की। भामाशाह पांचाराम जंवर, भाखर राम भादू, भगवानाराम, भंवरलाल मांजू, नथुराम, सोहनलाल, सुलोचना खिलेरी, मनोहर सियाग के 2 जेसीबी व 25 ट्रेक्टर के सहयोग से महिलाओं व पुरूषो के साथ विद्यार्थियों ने चैत्री मेले से पूर्व श्रम दान करते हुए सफाई की। सफाई अभियान में सरोवर व तीर्थ स्थलों की पवित्रता को बनाये रखने, नशा मुक्त समाज, बाल विवाह मुक्त, बेटी पढ़ाओ जुठन त्यागों, गौमाता बचाओ प्लास्टिक हटाओ अभियान के तहत जागरूकता संदेश भी दिया गया। विश्नोई ने बताया कि दल्लाराम खिलेरी, खमुराम खिलेरी, किसनाराम थोरी, सुंडाराम थोरी, बाबुदेवी थोरी, समदा डारा, गणपत सियाग, मनोहर, अर्जुन, बगडुराम कड़वासरा, भूराराम जांगू, जोराराम, नगरासर, भंवरू राम मचरा, रामकुमार सियाग, पेमाराम सियाग, जयराम थोरी आदि लगातार कई वर्षों से इस परम्परागत रूप से यंहा श्रमदान करते है।