बाप न्यूज : रमन दर्जी | सीमाजन कल्याण समिति जिला फलोदी तहसील बाप इकाई ने होली के पर्व पर सोमवार को बाप निवासी शिक्षाविद् बाबूलाल दवे का शता...
बाप न्यूज : रमन दर्जी | सीमाजन कल्याण समिति जिला फलोदी तहसील
बाप इकाई ने होली के पर्व पर सोमवार को बाप निवासी शिक्षाविद् बाबूलाल दवे का शतायु
नागरिक अभिनंदन किया। तहसील अध्यक्ष मांगीलाल सियाक ने बताया की बाप नगर में समाज के
लिए विशेष योगदान वाले 10 शतायु नागरिकों का नागरिक अभिनंदन इस वर्ष में करेगे। अभिनंदन
समारोह में बोलते हुए शिक्षाविद बाबूलाल दवे ने कहा की मनुष्य में संस्कार व शिष्टाचार
होने से ही वह महान बनता है। संस्कारवान पीढ़ी तैयार करने के लिए कई संगठन सक्रिय है।
हमे उन्हें पोषित करना है। जीवन में संघर्ष करते रहना यही सफलता के पास पहुंचाएगा।
शिक्षाविद् बाबूलाल के ज्येष्ठ पुत्र भवंर लाल ने सीमाजन कल्याण समिति बाप का आभार
प्रकट करते हुए कहा की इस परंपरा से यूवाओ में नई ऊर्जा आयेगी। अभिनंदन के दौरान बाप
खंड संघचालक शिक्षाविद मनसुख पालीवाल, सीमाजन कल्याण समिति जिला अध्यक्ष अखेराज, शिक्षाविद
कन्हैयालाल पालीवाल, भाविप कोषाध्यक्ष भंवरलाल दवे, पूर्व उप प्रधान जगदीश पालीवाल,
आदर्श शिक्षण संस्थान जोधपुर प्रांत सचिव महेंद्र दवे, विहिप पूर्व अध्यक्ष भंवरलाल
तंवर, राणुलाल खत्री, घनश्याम मेहता, सत्यनारायण भूतड़ा, सीमाजन तहसील अध्यक्ष मांगीलाल
सियाक, व्यापार मंडल बाप अध्यक्ष तिलोक राठी, मुरलीधर खत्री, खुशाल उर्फ पप्पू पालीवाल,
सामाजिक कार्यकर्ता मोहन भैया, शिक्षाविद मांगीलाल कुमावत, उषा दवे, ज्ञानबाला दवे,
किरण दवे, ओम राठी, किशोर राठी, दिनेश खत्री, दिलिप सिंह भाटी, पुख राज एडवोकेट धर्मेंद्र
तंवर आदि मौजूद रहे।