Page Nav

HIDE

Classic Header

Top Ad

Breaking News:

latest

अयोध्या जन्म भूमि के दर्शन कर लौटे राम भक्तो का किया अभिनंदन

  बाप न्यूज |  केंद्र सरकार व रेल विभाग द्वारा आस्था स्पेशल ट्रेन से राम जन्म भूमि दर्शन के लिए बाप क्षेत्र से गया दल बुधवार रात्रि बाप वाप...

 

बाप न्यूजकेंद्र सरकार व रेल विभाग द्वारा आस्था स्पेशल ट्रेन से राम जन्म भूमि दर्शन के लिए बाप क्षेत्र से गया दल बुधवार रात्रि बाप वापिस पहुंचा। राम भक्तों के दल में शामिल यात्रियों का हनुमान मंदिर में माला पहनाकर अभिनंदन किया। यह दल दो मार्च को फलोदी से रवाना होकर चार प्रातः अयोध्या धाम पहुंचा था। दल में शामिल भूरालाल माली भोपाजी नोख अपने अनुभव सुनाते हुए कहा कि रामजी का मंदिर बहुत भव्य बना है। दर्शन की बहुत सुंदर ववस्था है। मंदिर परिसर में सौ फीट दूरी से ही रामजी के विग्रह के दर्शन हो जाते। 
विडियो खबर देखने के लिए यंहा क्लिक करें
प्रशासन की तरफ से यात्रियों को किसी प्रकार की असुविधा नहीं हो इसके लिए माकूल व्यवस्था की गई। पंडित गोपीलाल जोशी ने बताया कि लाखों की भीड़ के बावजूद कोई धक्का मुक्की नही। हमारा जीवन धन्य हो गया। हमे रामजी के दर्शन का सौभाग्य मिला। गजेलाल कुमावत बताते है की सरयू जी के दर्शन करने के क्षण बहुत आनंद दायक थे। मूर्ति साक्षात रामजी का बाल रूप है। 
कारसेवक मोहन भैया ने बताया की 1992 की करसेवा जत्थे में हम शामिल थे। अयोध्या की गलियां बहुत सुंदर हो गई। हमारे कई साथी गोलोक सिधार गए। आज उनकी आत्मा रामजी के भव्य मंदिर से बहुत खुश होगी। नब्बे की रक्त रंजित अयोध्या आज फूलों  की महक से खुशबू देती है। मुख्यमंत्री योगी की व्यवस्था से राठी सत्यनारायण बहुत खुश है। टेंट सीटी में रहने व खाने की इतनी सुंदर ववस्था घरों में भी नहीं होती। कमला भैया बताती है कि महिलाओ के लिए सुंदर ववस्था यह अकल्पनीय है। 
कमला भैया, बरजु माली, कृष्णा, फुसाराम, गजेलाल कुमावत, गोपीलाल जोशी, मोहनलाल भैया, भूरालाल माली नोख, मुकेश माली, कृष्णा गोपा, राधेश्याम शर्मा, बेबी शर्मा, राधा कुमावत, अर्चना राठी, सत्यनारायण राठी अयोध्या गये थे। 
पुजारी मेघराज रामावत, लीलाधर छतानी, जशोदा, मोहन लाल सेन, पन्नालाल, जयप्रकाश, बबलू चावड़ा, पार्षद सवाई कुमावत, विजय कुमावत, ओम राठी, अखेराज खत्री, मांगीलाल कुमावत, तेजाराम कुमावत, श्रवण जोशी, श्याम राठी, सत्यनारायण भैया, राजू तंवर, रेंवत सेन, कमला सेन, खेताराम कुमावत, आईदान कुमावत, झबरा राम आदि स्वागत के दौरान मौजूद रहे।