Page Nav

HIDE

Classic Header

Top Ad

Breaking News:

latest

जल है तो कल है की थीम पर फलौदी में हुई मैराथन दौड़

बाप न्यूज : फलोदी | फलोदी जिला मुख्यालय पर महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय गाेशाला परिसर में रविवार को विश्व जल दिवस पखवाड़े के तहत विद्यालय ...


बाप न्यूज : फलोदी | फलोदी जिला मुख्यालय पर महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय गाेशाला परिसर में रविवार को विश्व जल दिवस पखवाड़े के तहत विद्यालय एवं एलएनटी कंस्ट्रक्शन कंपनी के तत्वावधान में जल जागरुकता मिशन पर मैराथन आयोजन हुआ। मैराथन का आगाज पुलिस डिप्टी एसपी अधीक्षक रामकरण सिंह मलिण्डा तथा ब्लॉक शिक्षा अधिकारी किशोर कुमार बोहरा ने हरी झंडी दिखाकर किया। मैराथन को सफल बनाने में एलएनटी कंपनी के प्रोजेक्ट हेड सुरेश कुमार शर्मा, मैनेजर प्रतिक राज, प्रशासनिक अधिकारी ‌वत्सल मिश्रा, सुरेंद्र गोदारा, प्रमेंद्र, पंकज सुमित जैन, सुप्रिया प्रदीप,  वीरेंद्र, शिवम, मयंक आदि ने पूर्ण सहयोग किया।
विडियो खबर देखने के लिए यंहा क्लिक करें

मैराथन में एडवोकेट गोरधन जयपाल, अशोक कुमार मेघवाल, चंदन कुमार, जय गोपाल सीटू, पीएलवी मगराज, मधु, अलानूर खोखर, जगदीश राम लीलड, कर्मचारी नेता किशनाराम पंवार ने अपने संबोधन में कहा कि दुनिया को बचाना है तो जल को बचाना पड़ेगा। आज यहां से हम सभी संकल्प लेकर जाए कि जिंदगी में कभी भी जल को फालतू मे बर्बाद नही होने देंगे। घर परिवार गांव शहर में, कंही भी पानी का अपव्यय नही हो, इसकी शपथ दिलाई गई। जल बचाने के लिए आयोजित मैराथन में सिविल सोसायटी के नागरिकगण, एलएनटी तथा विद्यालय स्टाफ भगवानाराम, मुकेश कुमार, दीपक आसदेव, भवानी शंकर, इंदू सैनी, ज्ञान कंवर, सुमन बिश्नोई, कौशल्या ने विद्यार्थियों के साथ मैराथन में भाग लिया।

मैराथन समाप्ति पर एलएनटी कंपनी की ओर प्रथम द्वितीय तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को पुरस्कारों के साथ सभी प्रतिभागियों को मैराथन प्रमाण पत्र भी दिए गए। अंत में आयोजक एलएनटी कंपनी के प्रशासनिक अधिकारी वत्सल मिश्रा और विद्यालय के प्रधानाचार्य स्वरूपाराम माली ने सभी प्रतिभागियों एवं मेहमानों का आभार व्यक्त किया।