बाप न्यूज : फलोदी | फलोदी जिला मुख्यालय पर महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय गाेशाला परिसर में रविवार को विश्व जल दिवस पखवाड़े के तहत विद्यालय ...
मैराथन में एडवोकेट गोरधन जयपाल, अशोक कुमार मेघवाल, चंदन कुमार, जय गोपाल सीटू, पीएलवी मगराज, मधु, अलानूर खोखर, जगदीश राम लीलड, कर्मचारी नेता किशनाराम पंवार ने अपने संबोधन में कहा कि दुनिया को बचाना है तो जल को बचाना पड़ेगा। आज यहां से हम सभी संकल्प लेकर जाए कि जिंदगी में कभी भी जल को फालतू मे बर्बाद नही होने देंगे। घर परिवार गांव शहर में, कंही भी पानी का अपव्यय नही हो, इसकी शपथ दिलाई गई। जल बचाने के लिए आयोजित मैराथन में सिविल सोसायटी के नागरिकगण, एलएनटी तथा विद्यालय स्टाफ भगवानाराम, मुकेश कुमार, दीपक आसदेव, भवानी शंकर, इंदू सैनी, ज्ञान कंवर, सुमन बिश्नोई, कौशल्या ने विद्यार्थियों के साथ मैराथन में भाग लिया।
मैराथन समाप्ति पर एलएनटी कंपनी की ओर
प्रथम द्वितीय तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को पुरस्कारों के साथ सभी
प्रतिभागियों को मैराथन प्रमाण पत्र भी दिए गए। अंत में आयोजक एलएनटी कंपनी के प्रशासनिक
अधिकारी वत्सल मिश्रा और विद्यालय के प्रधानाचार्य स्वरूपाराम माली ने सभी प्रतिभागियों
एवं मेहमानों का आभार व्यक्त किया।