Page Nav

HIDE

Classic Header

Top Ad

Breaking News:

latest

बोर्ड परीक्षा में फर्जी परीक्षार्थी परीक्षा देते गिरफ्तार

बाप न्यूज |  नोख पुलिस ने 12वीं बोर्ड परीक्षा में फर्जी परीक्षार्थी को परीक्षा देते पकड़ा है। जिला पुलिस अधीक्षक फलोदी पुजा आवाना ने बताया क...


बाप न्यूजनोख पुलिस ने 12वीं बोर्ड परीक्षा में फर्जी परीक्षार्थी को परीक्षा देते पकड़ा है। जिला पुलिस अधीक्षक फलोदी पुजा आवाना ने बताया कि बुधवार को सुचना मिली कि राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय मदासर में बारहवीं कक्षा में बोर्ड परीक्षा में वासुदेव नाम के छात्र के स्थान पर डमी छात्र परीक्षा दे रहा है। उक्त सूचना पर नोख थानाधिकारी मनोज कुमार मय टीम मदासर सीनियर स्कुल पहुंचे। विद्यालय केंद्राधीक्षक को सुचना से अवगत करवाने के बाद वासुदेव नाम के लड़के के स्थान पर बैठे लड़के की तस्दीक की तो उस लड़के ने प्राथमिक पुछताछ में अपना नाम वासुदेव होना बताया। परीक्षा समय समाप्ति के बाद केन्द्राधीक्षक मनीष कुमार की उपस्थिति में स्कुल परिसर के अन्दर उक्त वासुदेव नामक व्यक्ति को तस्सली पुर्वक नाम पता पुछा तो उसने अपना नाम प्रेमकुमार पुत्र हड़मानाराम जाति विश्नोई निवासी नेवा कानासर बताया। प्रेमकुमार ने वासुदेव पुत्र सुखाराम जाति विश्नोई निवासी मदासर के स्थान पर उनके कहने से कक्षा बारहवीं की परीक्षा में फर्जी तरीके से बैठना स्वीकार किया। छात्र प्रेमकुमार के खिलाफ परीक्षा अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज कर अग्रिम अनुसंधान जारी है। अभियुक्त छात्र से इसके सम्बन्ध में गहन अनुसंधान जारी है। जिसे कल न्यायालय के समक्ष पेश किया जायेगा।