समुदाय की हुई बैठक में उसे राजस्व रिकॉर्ड में दर्ज करवाने की उठी मांग बाप न्यूज : रमन दर्जी | बाप पंचायत समिति की ग्र्राम पचायत अखाधना में ...
बाप न्यूज : रमन दर्जी | बाप पंचायत समिति की ग्र्राम पचायत अखाधना
में सुन्देरी नाडी व उसका खसरा नम्बर 290 व 390/381 में 46458 हैक्टेयर नाडी व
381.7152 हैक्टेयर आगौर है। बाजवूद इसके भूमि सेटलमेट के दौरान नाडी व इसका आगोर राजस्व
रिकार्ड में दर्ज नही हुआ है। वर्तमान में यह जमीन गैर मुमकिन मगरे के नाम से दर्ज
है। अखाधना पंचायत के लोगो द्वारा लगातारद इसे नाडी व उसके आगोर के रूप में दर्ज करवाने
का प्रयास किया जा रहा है। लेकिन सुनवाई नहीं हो रही है। शनिवार को सुन्देरी नाडी व
उनको आगौर को लेकर समुदाय के लोगो की बैठक हुई। बैठक में समुदाय के लोगो ने बातचीत
के दौरान कहा कि नाडी रिकार्ड में दर्ज नही होना दुर्भाग्य पूर्ण है। सामाजिक कार्यकर्ता
पाबुदान सिंह ने बताया कि ग्रामीण अधिकारियो के पास जाते है पर कोई रास्ता नहीं निकल
रहा। बैठक मंे तय हुआ कि आगामी दिनों में ग्रामीण बाप एसडीएम से मिलेंगे। वर्तमान में
बाप क्षेत्र के आस पास में बहुत ऐसी नाडियो के आगोर में सोलर कम्पनियां लग गई। ग्रामीणो
ने बताया कि सुन्देरी नाडी को गांव के लोग खतरे में नहीं डालना चाहते हैं। बैठक में
इसको रिकार्ड में दर्ज करवाने के लिए प्लान बनाया गया। उन्नति कार्यक्रम अधिकारी तोलाराम
चौहान ने लोगों को बताया कि यह लम्बी लड़ाई है। बच्चों के भविष्य को ध्यान में रखते
हुए लड़ाई जारी रखनी है। भंवरसिंह ने बताया कि नाडी पर 16 गांव पानी पीते हैं। रिकार्ड
में दर्ज नहीं होना एक प्रकार से खतरे से कम नहीं है। मौके पर करणसिंह, धनसिह, हरचंदराम,
माघाराम, तुलछाराम, पेपसिह, विक्रम सिंह, तोलाराम, नेमाराम, गणेशराम, जल सहेली समुह
की सदस्य भंवर कंवर, बबलु कंवर, कसुम्बी, लाछो देवी, लाली, अणसी गोमती एब अखाधना ग्रामवासी
उपस्थित रहे।