तहसीलदार द्वारा जांबा सीएचसी का निरीक्षण करने पर मरीजो ने प्रतिनियुक्ति निरस्त करवाने की उठाई मांग बाप न्यूज : रमन दर्जी | राजस्थान सरकार ...
तहसीलदार द्वारा जांबा सीएचसी का निरीक्षण
करने पर मरीजो ने प्रतिनियुक्ति निरस्त करवाने की उठाई मांग
बाप न्यूज : रमन दर्जी | राजस्थान सरकार के सुशासन मिशन के तहत
जिला कलक्टर फलौदी के निर्देशानुसार बाप तहसीलदार बाप शिव प्रसाद शर्मा द्वारा मंगलवार
को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र जांबा का औचक निरीक्षक किया गया। तहसीलदार शर्मा ने
बताया कि सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पर ओपीडी, आईपीडी एवं लैबर कक्ष की व्यवस्था
संतोषजनक पायी गई। अस्पताल के बाहरी परिसर में गंदगी पसरी हुई थी। परिसर में सफाई का
पूर्ण अभाव नजर आया। इस दौरान अस्पताल में मिले मरीजों ने चिकित्सको व अन्य कार्मिको
की कमी से हो रही परेशानी से तहसीलदार को अवगत कराया। मरीजो ने बताया कि अस्पताल में
चिकित्सकों की कमी भी है। इसके बावजूद वर्तमान में सीएचसी के तीन कार्मिक जिसमें डाॅक्टर,
वार्डबाॅय व एक लैब टैक्निशियन शामिल है जो प्रतिनियुक्ति पर अन्यत्र कार्यरत है। मरीजों
ने इन तीनाे कार्मिको की प्रतिनियुक्ति रद्द करवाने की मांग तहसीलदार शर्मा के समक्ष
रखी। तहसीलदार शर्मा ने बताया कि मरीजों की मांग पर उनकी प्रतिनियुक्ति निरस्त के लिए
चिकित्सा विभाग के अधिकारीयों को निर्देशित किया गया। इसके अलावा सीएचसी के बाहरी परिसर की साफ सफाई सुदढ करने एवं आयुष्मान
स्वास्थय बीमा योजना के डेस्क जल्द ही शुरू करने के निर्देश दिये गये।