बाप न्युज | बाप कस्बा स्थित राजकीय बालिका उच्च माध्यमकि विद्यालय में मंगलवार को ‘कृषि विज्ञान विषय पर है रोजगार की अपार संभावनाएं’ पर कार्...
बाप न्युज | बाप कस्बा स्थित राजकीय बालिका उच्च माध्यमकि
विद्यालय में मंगलवार को ‘कृषि विज्ञान विषय पर है रोजगार की अपार संभावनाएं’ पर कार्यशाला
का आयोजन किया गया। कार्यशाला में कृषि विज्ञान व्याख्याता राजदीप कौर ने छात्राओं
से कहा कि वे कृषि को पढ़कर उसे जाने। किसानों एवं राष्ट्रहित में नवाचार तकनीक को विकसित
करें। सरकार भी इस विषय को पढ़ने वाली छात्राओं को प्रोत्साहन राशि भी दे रही है। व्याख्याता
कौर ने वर्तमान समय को देखते हुए कृषि विज्ञान में रोजगार के विभिन्न क्षेत्रों (कृषि
वैज्ञानिक, मार्केटिंग, बैंकिग, इंजीनियरिंग) की जानकारी दी तथा बताया कि कृषि विषय
प्रवेश लेने पर बेटियों को उच्च माध्यमिक मे 15 हजार, ग्रेजुएशन व पोस्ट ग्रेजुएशन
में 25 हजार तथा पीएचडी में 40 हजार प्रति वर्ष राजस्थान सरकार की तरफ से प्रोत्साहन
राशि दी जा रही है। कार्यशाला में प्रधानाचार्य पप्पू राम गोदारा, शिक्षक मांगीलाल
सियाक अन्य स्टाफ उपस्थित रहे।