घटोर सीनियर विद्यालय का वार्षिकोत्सव आयोजित बाप न्यूज | ग्राम पंचायत मुख्यालय घटोर स्थित राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में सोमवार को वार्ष...
घटोर सीनियर विद्यालय का वार्षिकोत्सव
आयोजित
बाप न्यूज | ग्राम पंचायत मुख्यालय घटोर
स्थित राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में सोमवार को वार्षिकोत्सव का आयोजन किया गया।
हुआ। प्रधानाचार्य मांगीलाल कुमावत ने बताया कि उप प्रधान इस्लाम खां द्वारा वर्ष भर
में विभिन्न गतिविधियों में श्रेष्ठ रहे छात्रों को स्मृति चिन्ह उपलब्ध करवाए। विद्यालय
परिवार ने सभी मेहमानो व भामाशाहो का स्वागत किया।
इस मौके पर तहसीलदार शिव प्रसाद
शर्मा ने कहा कि शिक्षा ही विकास की धुरी है। शिक्षित युवा देश का भविष्य होता है।
देश का विकास शिक्षा से ही संभव है। केंद्र व
राज्य सरकार गांव के अंतिम व्यक्ति के उत्थान के लिए संकल्पबद्ध है। सरकारी
योजनाओं का लाभ वंचित तक पहुंचे इसके लिए हम जनप्रतिनिधियों व कर्मचारियों का सहयोग
करे। भाजपा नेता बाप प्रधान प्रतिनिधि एडवोकेट रतन सिंह भाटी ने बालिकाओ को शिक्षा
से जोड़ने, प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना, प्रधानमंत्री किसान समृद्धि निधि आदि की जानकारी
दी।
पूर्व उप प्रधान जगदीश पालीवाल
ने स्वछता, जल बचाने की अपील करते हुए कहा कि जल सीमित है। इसका अपव्यय रोके। पर्यावरण
पर पालीवाल ने कहा कि घटते जंगल भविष्य में चिंता का बड़ा कारण बनेगा। सामाजिक कार्यकर्ता
अखेराज खत्री ने यातायात नियमो की विस्तार से जानकारी देते हुए वाहन चलाते वक्त बरती
जाने वाली सावधानियों के बारे मंे बताया। प्रधानाचार्य मांगीलाल कुमावत ने कहा कि हर
परिवार शिक्षित हो इसके लिए स्कूल चलो अभियान में सभी सहयोग करे। राज्य सरकार शिक्षा
के लिए खूब सुविधा दे रही है। बालिकाओ को शिक्षा निःशुल्क है। पाठ्य पुस्तके भी फ्री
है, यहाँ तक ट्रांसपोर्ट वाउचर भी दे रही। बालिकाओ को साइकिल विद्यालय आने जाने की
सुविधा के लिए दी जा रही है।
कार्यक्रम में तनसुख खत्री,
सौर्य ऊर्जा सह प्रबंधक मनोज व्यास, नगर पालिका बाप उपाध्यक्ष गोपाल भट्टड, सीमाजन
कल्याण समिति जिला अध्यक्ष अखेराज खत्री, सहमंत्री
मूलसिंह मोडरडी, गोपाल भट्टड, पर्यावरण प्रेमी बालम खां, घटोर सरपंच यारुखा, लुकमदीन,
लालदीन, जमालदीन, भारत विकास परिषद अध्यक्ष ओम राठी, सेठ महेंद्र खत्री, भामाशाह मनोज
लोहिया, सामाजिक कार्यकर्ता विजय कुमावत, कल्याणसिंह की सिड्ड सरपंच केशुराम मेगवाल,
गिरधारी हुड्डा, व्याख्याता हेतराम सीवर, ओमप्रकाश मेघवाल, प्रिया, हापुराम मेगवाल,
जमालदीन बड़ी ढाणी, उषा शर्मा, मूलचन्द तंवर, अनिलकुमार मीणा, बुधराम विश्नोई, नखताराम
मेगवाल, पर्यावरण प्रेमी बालमदीन, शिबुखां सद्दाम, शाहीद, सलीम, लालदीन, नेकुखा, दुर्गाराम
मेगवाल, पुनाराम गर्ग, मेहरदीन, चन्द्र सिंह भाटी, महेंद्र कुमावत, रामचन्द्र पवार,
खुदाबग्स, पुखराज दर्जी, भोमराज सुथार, नन्द किशोर तंवर आदि मौजूद रहे।