बाप न्यूज | श्रीविश्वकर्मा सुथार एकता फोर्स के संस्कार व शैक्षणिक वातावरण निर्माण अभियान - सुथार पुस्तकालय की शुरुआत श्रीविश्वकर्मा जयंती...
बाप न्यूज | श्रीविश्वकर्मा सुथार एकता फोर्स के संस्कार व शैक्षणिक वातावरण निर्माण अभियान - सुथार पुस्तकालय की शुरुआत श्रीविश्वकर्मा जयंती के दिन बाप कस्बे में श्रीविश्वकर्मा मन्दिर परिसर में उपखंड अधिकारी मांगीलाल सुथार द्वारा फीता काट कर किया गया। इस दौरान बाप छात्रावास अध्यक्ष प्रेमराज सुथार कानासर, शिक्षाविद लालाराम सुथार शेखासर सहित गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।
एसडीएम मांगीलाल सुथार ने कहा कि इससे
बच्चो में एक माहौल बनेगा और प्रतियोगिता परीक्षाओं के युवा प्रोत्साहित होंगे। मन्दिर
में कैरियर मार्गदर्शन भी हर माह आयोजित किये जायेंगे। विशिष्ट अतिथि मोटवेशनल स्पीकर
मधुकर सुथार (मोखा) फलौदी ने कहा कि किताब खरीदना हमारा खर्च नही बल्कि भविष्य का इन्वेस्टमेंट
है। पुस्तकालय से संस्कार व नवाचार की सोच विकसित होती है। संगठन अध्यक्ष भोमराज सुथार
ने बताया कि हर सप्ताह पुस्तकालय में गतिविधियों का आयोजन होगा। पुस्तकालय में मोटवेशनल,
धार्मिक, बच्चो की पुस्तकें, प्रतियोगी परीक्षा किताबो का संग्रह रखा गया है। इस मिशन
में परिवहन अधिकारी भरत सुथार, पुष्पेन्द्र सुथार, ग्राम सेवक मुकेश सुथार, राजवीर
सुथार पटवारी अशोक सुथार ने सहयोग किया। इस अवसर पर राजेश मोखा, माणकलाल सुथार, गोरधनराम
सुथार, चंपालाल सुथार, मदनलाल सुथार, जेठाराम गाड़ना, भगवाना राम, जसराज, चेतन, छगनलाल,
ओमप्रकाश, कैलाश मुकेश, गवरीशंकर सांगाराम सुथार, जगदीश सुथार सहित कई समाज बन्धु उपस्थित
रहे।