ग्राम विकास अधिकारियों ने विकास अधिकारी को दिया मुख्यमंत्री के नाम का ज्ञापन बाप न्यूज | ग्राम पंचायत चीपलाटा के ग्राम विकास अधिकारी द्वार...
ग्राम विकास अधिकारियों ने विकास अधिकारी
को दिया मुख्यमंत्री के नाम का ज्ञापन
बाप न्यूज | ग्राम पंचायत चीपलाटा के ग्राम विकास अधिकारी
द्वारा आत्महत्या करने के मामले में बाप पंचायत समिति क्षेत्र के ग्राम विकास अधिकारियों
ने भी गहरा दुख जताते हुए दोषियो के विरूद्ध सख्त कानूनी कार्यवाही करने की मांग की
है। इसको लेकर गुरूवार को यंहा राजस्थान ग्राम विकास अधिकारी संघ (पंजी) जयपुर, उप
शाखा बाप द्वारा मुख्यमंत्री के नाम का ज्ञापन बाप में विकास अधिकारी को सौंपा गया।
बाप उप शाखा अध्यक्ष वकील चौधरी ने बताया कि नीम का थाना जिले की पंचायत समिति अजीतगढ़
की ग्राम पंचायत चीपलाटा में नव स्थापित ग्राम विकास अधिकारी ललित कुमार बेनीवाल अत्यंत
निर्धन दलित परिवार का बहुत होनहार था, जो आईआईटी कानपुर से गोल्ड मेडलिस्ट ग्रेजुएट
होने के साथ दो बार यूपीएससी की मुख्य परीक्षा दे चुका है। वर्ष 2023 में ग्राम विकास
अधिकारी पद पर पदस्थापित हुआ था। उसे जनप्रतिनिधियों, अधिकारियों व कर्मचारियों ने
अत्यधिक मानसिक रूप से प्रताड़ित किया। जिस वजह से उसे आत्महत्या को विवश होना पड़ा।
ज्ञापन में नव चयनित ग्राम विकास अधिकारी ललित कुमार बेनिवाल को मानसिक प्रताड़ना देकर
आत्महत्या के लिए विवश करने वाले दोषि जनप्रतिनिधियों, कर्मचारियों तथा अधिकारियों
के विरूद्ध प्रशासनिक एवं कानूनी कार्यवाही करवाने की मांग की गई। ज्ञापन सौंपते समय
वकील चौधरी, राकेश मीणा, पदमाराम, सुरेंद्र सिंह, मनमोहन जोशी, सुमेर सिंह उदट, शक्तिसिंह,
सुरेंद्र कुमार सहित समस्त ग्राम विकास अधिकारी मौजूद रहे।