खंड स्तरीय समीक्षा बैठक आयोजित, रोटा वायरस वैक्सीन-2 डोज रोटासिल लिक्विड पर दिया प्रशिक्षण बाप न्यूज | चिकित्सा विभाग की खंड स्तरीय समीक...
खंड स्तरीय समीक्षा बैठक आयोजित, रोटा वायरस वैक्सीन-2 डोज रोटासिल लिक्विड पर दिया प्रशिक्षण
बाप न्यूज | चिकित्सा विभाग की खंड स्तरीय समीक्षा बैठक मंगलवार को बाप कस्बा स्थित खंड मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय के सभागार में बीसीएमओ डॉ. पर्वत सिंह भाटी की अध्यक्षता में आयोजित हुई। बीसीएमओ डॉ. भाटी ने आरसीएच एक्टिविटी, परिवार कल्याण, आयुष्मान कार्ड ईकेवाईसी के साथ स्वास्थ्य कार्यक्रमों की प्रगति रिपोर्ट की समीक्षा की। उन्होंने बैठक में उपस्थित सभी चिकित्सकों, सुपरवाइजर, लेखाकार, सीएचओ, एएनएम, डीईओ को को सभी लाभार्थियों के शत प्रतिशत आयुष्मान कार्ड बनाने के निर्देश दिये। साथ ही उन्होने लक्ष्य अनुरूप कार्ड नहीं बनाने वाले कार्मिकों के खिलाफ कार्यवाही की बात भी कही। बैठक में आरसीएचओ जोधपुर डॉ निरंजन सिंह यादव ने उपस्थित कार्मिकों से कहा मातृ और शिशु मृत्यु रोकना हमारी प्राथमिकता होना चाहिए। डॉ. यादव ने कहा कि क्षेत्र में होने वाली मृत्यु की रिपोर्टिंग भी हो यह सुनिश्चित करें। डॉ. यादव ने एएनसी पंजीयन 12 सप्ताह से पूर्व कर 4 पूरी जांच करने के निर्देश दिए। एएनएम से पीसीटीएस एप में गुणवत्तापूर्ण आंकड़ों को समय पर ऑनलाइन इंद्राज कर उनका विश्लेषण करने की भी बात कही। बैठक में डब्ल्यूएचओ की एसएमओ डॉ. कीर्ति बी पटेल ने पूर्ण और सम्पूर्ण टीकाकरण की प्रगति और समीक्षा करते हुए बैठक में उपस्थित चिकित्सकों, सुपरवाइजर, सीएचओ, महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं को रोटा वायरस वैक्सीन 2 डोज रोटासिल लिक्विड पर प्रशिक्षण दिया। बैठक में यूएनएफपीए के डॉ. गिरीश माथुर, बीपीएम अशोक छीपा, चिकित्सक, सीएचओ, एएनएम व आशा उपस्थित रही।