Page Nav

HIDE

Classic Header

Top Ad

Breaking News:

latest

सरकारी विद्यालय में अध्ययनरत बेटियों को दी गई साइकिले

बाप न्यूज |  दूर दराज ग्रामीण अंचलों में पढ़ने वाली बेटिया विपरीत से विपरीत परिस्थितियों से जूझती हुई भी पढ़ने की ललक रखती हैं। और इन परिस्थि...


बाप न्यूजदूर दराज ग्रामीण अंचलों में पढ़ने वाली बेटिया विपरीत से विपरीत परिस्थितियों से जूझती हुई भी पढ़ने की ललक रखती हैं। और इन परिस्थितियों को सुगम बनाने में राजस्थान सरकार की साईकिल योजना कारगर साबित हो रही हैं। साइकिल पर स्कूल तक आने जाने का रास्ता बेटियों का सुगम हो जाता है। बाप ब्लॉक की राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय जाम्बा की ढाणी में गुरूवार को कक्षा नौ में अध्ययनरत 23 छात्राओं को राज्य सरकार द्वारा देय साईकिले निशुल्क दी गई। विद्यालय प्रधानाचार्य महिपाल सिंह सारण, जाम्बा सरपंच मनोहरराम गिला, सेवानिवृत्त पुलिस निरीक्षक आईदानराम, पूर्व उप सरपंच भंवर लाल गिला, सेवानिवृत्त प्रधानाध्यापक हजारीराम, व्याख्याता बुधाराम, सुरेश कुमार, करणपाल सिंह, शीशपाल, आकाश, सुमन, जगदीश, डॉ. हरिराम बिश्नोई, शैतान सिंह, रामनिवास, रामदयाल, राजकुमार आदि मौजूद रहे।