बाप न्यूज़ @ रमन दर्जी | समाज सेवी संगठन यूथ वर्ल्ड सोशल मंच भारत द्वारा दिल्ली में 17 फरवरी को देश भर से चयनित विशिष्ठ प्रतिभाओं के सम्मान ...
बाप न्यूज़ @ रमन दर्जी | समाज सेवी संगठन यूथ वर्ल्ड सोशल मंच भारत द्वारा दिल्ली में 17 फरवरी को देश भर से चयनित विशिष्ठ प्रतिभाओं के सम्मान में यूथ वर्ल्ड डायमंड अचीवर्स अवॉर्ड 2024 का भव्य आयोजन होगा।
यूथ वर्ल्ड सोशल मंच के इस समारोह की समन्वयक एडवोकेट सवीता राजपुरोहित ने बताया की देश की राजधानी दिल्ली के राजेन्द्र भवन सभागार में होने वाले यूथ वर्ल्ड डायमंड अचीवर्स अवॉर्ड समारोह में देश भर की 51 विभूतियों को सम्मानित किया जाएगा। जिन्होंने अपने अपने क्षेत्र में उपलब्धि परख कार्य सकारात्मक रूप से किया है। और इस श्रंखला में समाज सेवा, सकारात्मक कार्यो में सदैव अग्रणी रहने वाले और रक्तदान के क्षेत्र में अग्रणी भूमिका निभाने वाले डिस्काम कर्मचारी नेता करन सिह राजपुरोहित फलौदी को भी उनके विशेष कार्यो के लिए यूथ वर्ल्ड डायमंड अचीवर्स अवॉर्ड 24 से किया जाएगा सम्मानित।
राजपुरोहित ने 2014 में विद्युत पोल पर चढ़ने का शूज विकसित किया था और मेडिकल कॉलेज जोधपुर में सपत्नीक मरणोपरांत देहदान की घोषणा भी कर रखी है।
कार्यक्रम में समाज सेवी पुखराजसिंह मोहराई, विधायक अभय वर्मा, विधायक अनिल वाजपेई, बीकानेर मेयर सुशीला कंवर, राष्ट्रपति अवॉर्डी राजेंद्र कपूर, काउंसलर स्वेता निगम, फ़िल्म स्टार कुणालसिंह, राजकंवर राठौड़, डॉ दीप्ति आर भदौरिया, रश्मि लता मिश्रा बिलासपुर, बिशनसिंह पुरोहित, बाबु सिंह सांगावास, दलपत सिह रायथल, सुरेंद्र सिह रणधीसर, कान सिंह गुरलाई, एडवोकेट गोविंद सिह जसोल, प्रह्ललाद सिंह मादड़ी, डॉ नुतन सिह शहडोल, हनिष्का राजपुरोहित सहित कई गणमान्य हस्तियां शिरकत करेगी और अपने कर कमलों से प्रतिभाओं को सम्मानित करेगे।