Page Nav

HIDE

Classic Header

Top Ad

Breaking News:

latest

संवैधानिक मूल्यों एवं सरकारी योजनाओं की दी जानकारी

बाप न्यूज |  उपखण्ड क्षेत्र के ग्राम पंचायत सांवरा गांव के राजस्व गांव मनचीतिया में गुरूवार को सूचना एवं रोजगार अभियान राजस्थान के जिला कार...


बाप न्यूजउपखण्ड क्षेत्र के ग्राम पंचायत सांवरा गांव के राजस्व गांव मनचीतिया में गुरूवार को सूचना एवं रोजगार अभियान राजस्थान के जिला कार्यकर्ता एवं सोशल एक्टीविस्ट गणपत लाल ने ग्रामीणों के साथ बैठक आयोजित कर सरकारी योजनाओं एवं जश्न-ए-संविधान अभियान राजस्थान के तहत संवैधानिक मूल्यों की जानकारी दी। ग्रामीणों की समस्याओं के समाधान के लिए राजस्थान संपर्क पोर्टल पर शिकायते दर्ज करवाई। बैठक में सामाजिक सुरक्षा पेशन, पालनहार, विधवा एवं बीपीएल-एपीएल पुत्री विवाह योजना सहित सरकारी योजनाओं एवं नरेगा एक्ट विस्तृत जानकारी देते हुए भारतीय संविधान प्रस्तावना का सार सरल शब्दों एवं स्थानीय भाषा में बताया गया। पिछले 3 वर्षों से संवैधानिक मूल्यों पर उल्लेखनीय कार्य करने वाले देसराज सोलंकी को गणपत लाल ने डाॅ. भीमराव अंबेडकर की तस्वीर भेट कर सम्मान किया। बैठक में अशोक नाथ कालबेलिया ने बताया की कालबेलिया समुदाय के लिए शमशान भूमि नही है। अनोपाराम सोलंकी ने खाद्य सुरक्षा योजना में 4 माह से राशन के गेहू एक बार देने की समस्या बताई। खेताराम सोलंकी ने अर्जुनराम की ढाणी में आबादी भूमि नही कटने की समस्या रखी। बैठक में चूनाराम सोलंकी, देवराज सोलंकी, अशोक नाथ कालबेलिया, अनोपाराम सोलंकी, ओमाराम सोलंकी, गोकुलराम सोलंकी, रेवंतराम सोलंकी, गिरधारी राम सोलंकी, भोमाराम सोलंकी सहित ग्रामीण माैजूद रहे।