बाप न्यूज | चाखू के खैंगासर भीलों की ढ़ाणी निवासी लाला राम भील का बाप उपखंड स्तरीय गणतंत्र दिवस समारोह में सम्मान किया गया। लालाराम भील लम्...
बाप न्यूज | चाखू के खैंगासर भीलों की
ढ़ाणी निवासी लाला राम भील का बाप उपखंड स्तरीय गणतंत्र दिवस समारोह में सम्मान किया
गया। लालाराम भील लम्बे समय से वन्य जीवों की रक्षार्थ कार्य कर रहे है। लालाराम भील
संविदाकर्मी के पद पर खैंगासर स्थित एरिये की रखवाली करते है। सम्मानित होने पर खुशी
जताते हुए लाला राम भील ने बताया की उसे जीव रक्षा की प्रेरणा जाम्भा महंत भगवान दास
के आशीर्वाद से मिली। तब से वह इस दुर्गम क्षेत्र में हिरण, मोर तथा गौ सेवा जैसे कार्य
कर रहा है। सम्मान प्राप्त होने के बाद जब लालाराम वापिस गांव पहुंचा तो पंचायत मुख्यालय
पर साफा एवं माला पहनाकर ग्रामीणों ने जोरदार स्वागत किया। लाला राम भील के घर मिठाईयां
बांटी गई। लालाराम ने सर्वप्रथम अपने पिता सगताराम एवं माता नौजी देवी से आशीर्वाद
लिया। लालाराम भील ने बताया की आज बेहद खुशी का दिन है। इस मौके पर उप सरपंच माणक सियाक
चाखू, फोटोग्राफर भोमाराम भाम्भू, पत्रकार मनोज पंचारिया चाखू, तेजाराम सियाक, भोमाराम ढ़ोली, भंवरलाल, सालुराम,
विशनाराम, पुनाराम, अशोक, तनराज, नरूराम, अनोपाराम एवं मूलीदेवी उपस्थित रहे।