Page Nav

HIDE

Classic Header

Top Ad

Breaking News:

latest

खेतूसर में सोलर प्लांट में गार्ड को आया करंट

आक्रोषित ग्रामीणों ने कंपनी परिसर का मुख्यगेट बंद कर दिया धरना बाप न्यूज  |  खेतुसर में स्थित महाराष्ट्र सोलर लिमिटेड (एमएसएल) सोलर प्लांट म...


आक्रोषित ग्रामीणों ने कंपनी परिसर का मुख्यगेट बंद कर दिया धरना
बाप न्यूज खेतुसर में स्थित महाराष्ट्र सोलर लिमिटेड (एमएसएल) सोलर प्लांट में कार्यरत एक गार्ड कंरट की चपेट में आ गया। जबरदस्त आये करंट की वजह से वह गार्ड गंभीर रूप से घायल हो गया है। घटना शुक्रवार देर शाम साढ़े सात बजे की है। घटना के बाद उक्त सोलर कंपनी द्वारा घायल की सुध नहीं लेने पर ग्रामीणों में आक्रोष फैल गया तथा शनिवार सुबह कंपनी के मुख्य गेट पर ताला लगाकर धरना शुरू कर दिया। सूचना मिलने पर प्रधान प्रतिनिधि रतनसिंह भाटी, धोलिया सरपंच परमाराम भी मौके पर पहुंचे। प्रधान मौन कंवर ने बताया कि एमएसएल सोलर पावर प्लांट खेतूसर में कार्यरत गार्ड औंकारसिंह निवासी खेतुसर को विद्युत पोल से करंट आ गया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। ग्रामीणों ने शनिवार को कंपनी का मुख्य द्वार बंद करके विरोध प्रदर्शन किया तथा धरना शुरू कर दिया। ग्रामीणों ने घायल गार्ड औंकारसिंह को 10 लाख का मुआवजा व कंपनी में स्थाई नोकरी देने की मांग रखी। इसके अलावा प्रधान मौन कंवर ने भी इन दाेनो मांगो के अलावा कंपनी के सभी विद्युत पोलो की मरम्मत करवाने, कंपनी के सभी गार्डो को तीन माह से बकाया वेतन तुरंत प्रभाव से देने तथा कंपनी द्वारा सीएसआर फंड के किये गये कार्यो का ब्यौरा देने की मांग रखी। माैके पर पहुंचे कंपनी प्रतिनिधि सुरेश मिश्रा ने ग्रामीणो से कहा कि उन्होने उच्चाधिकारियों को अवगत करवा दिया है। वे मंगलवार तक उन्हे समय दे। इस पर ग्रामीणों ने मंगलवार तक धरना स्थगित कर दिया। इस दौरान मास्टर किशनसिंह भाटी, इंद्रसिंह, आसूसिंह, प्रभुसिंह, भींवसिंह, एडवोकेट विरेंद्र सिंह खेतुसर, लाधुसिंह, जितेंद्रसिंह, गोपालसिंह, भारतसिंह, छैलूसिंह आदि ग्रामीण उपस्थित रहे।