स्वामी विवेकानन्द मॉडल स्कूल बाप का वार्षिक उत्सव स्पंदन में श्रेष्ठ विद्यार्थियों को किया सम्मानित बाप न्यूज | बाप कस्बा स्थित स्वामी विवे...
स्वामी विवेकानन्द मॉडल स्कूल
बाप का वार्षिक उत्सव स्पंदन में श्रेष्ठ विद्यार्थियों को किया सम्मानित
बाप न्यूज | बाप कस्बा स्थित स्वामी विवेकानन्द
मॉडल स्कूल का वार्षिक उत्सव स्पंदन 2024 शनिवार को विधायक पब्बाराम विश्नोई की उपस्थिति
में हुआ। इस मौके पर विश्नोई ने कहा कि शिक्षित होने के साथ संस्कार बहुत जरूरी है।
आधुनिकता की दौड़ मे संस्कारो की कमी के कारण परिवारों में तनाव बहुत अधिक हो रहा है।
गुरु, माता, पिता हमारे लिए पूज्य होते है। हमें उनकी भावना की कदर कर उनकी आज्ञा का
पालन करना चाहिए। हमारा देश भारत अच्छे नेतृत्व के साथ आगे बढ़ रहा है। हमारा देश विश्व
के मान चित्र पर नक्षत्र की तरह उभर रहा है। हमारे आसपास का वातावरण स्वच्छ रहे इसकी
योजना बनाएं। उन्होने विद्यार्थियों को गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा देने पर विद्यालय परिवार
को साधुवाद दिया।
नगरपालिका अध्यक्ष लीलादेवी
ने पर्यावरण, प्लास्टिक बहिष्कार का नारा देकर कहा कि केंद्र सरकार सम्पूर्ण स्वच्छता
कार्यक्रम के तहत खुले में शौच से मुक्ति के लिए अभियान चला रही है। हम सभी इस अभियान
का हिस्सा बने। सिंगल यूज प्लास्टिक का बहिष्कार करने के लिए कपड़े के थैला उपयोग में
लेने की बात कही। प्लास्टिक जहर का काम करता है। प्लास्टिक धरती को बंजर बनाता है व
सबसे ज्यादा प्रदूषण फैलाता है। प्रिंसिपल राजीव कुमावत ने धन्यवाद ज्ञापित किया।
तहसीलदार शिवप्रसाद शर्मा,
प्रशासनिक अधिकारी सीबीईओ कार्यालय आइबग्स तंवर, तनसुख खत्री, नगर पालिका उपाध्यक्ष
गोपाल भट्ठड़, भाजपा मण्डल अध्यक्ष हरी माडपुरा, ओम राठी, महेंद्र खत्री, विजय कुमावत,
हरिराम माकड़, सवाई लाल पार्षद, मनोज कुमार पुरोहित, निशा पालीवाल, नारायण पालीवाल,
फरसाराम, प्रिंसिपल पपुराम गोदारा, प्रिंसिपल मांगीलाल कुमावत, मल्लाराम, दिनेश कुमार,
दुर्गाराम सुथार, जगदीश कुमावत, मदन राणेरी, अधिवक्ता संघ बाप अध्यक्ष एडवोकेट मदन
सिंह भाटी, श्याम सुंदर माकड़, प्रेम पालीवाल, एडवोकेट विजय तंवर, महेश के पालीवाल,
सुगन सिंह, हीरालाल होपारडी, मनीराम, एडवोकेट रवि पालीवाल, सहीराम, आईदान मेगवाल आदि
उपस्थित रहे।