Page Nav

HIDE

Classic Header

Top Ad

Breaking News:

latest

छात्र अनुशासन को अपने जीवन में दे स्थान : पालीवाल

बाप न्यूज |  राजकीय उच्च माध्यमिक बाप का वार्षिकोत्सव मंगलवार को उपखण्ड अधिकारी मांगीलाल सुथार, तहसीलदार शिवप्रसाद शर्मा, नगरपालिका अध्यक्ष...


बाप न्यूज
राजकीय उच्च माध्यमिक बाप का वार्षिकोत्सव मंगलवार को उपखण्ड अधिकारी मांगीलाल सुथार, तहसीलदार शिवप्रसाद शर्मा, नगरपालिका अध्यक्षा लीलादेवी पालीवाल, पूर्व उप प्रधान जगदीश पालीवाल, तनसुख खत्री की उपस्थिति में मनाया गया। प्रिंसिपल लक्ष्मण सोलंकी ने बताया कि वर्षभर की विभिन्न गतिविधियों में अव्वल रहने वाले छात्रों व सेवा देने वाले सभी अध्यापकों को लिखमीचन्द राधेश्याम न्यास ट्रस्ट के जगदीश पालीवाल की तरफ से स्मृति चिन्ह देकर उनका सम्मान किया। मुख्य अतिथि नगरपालिका अध्यक्ष लीलादेवी पालीवाल ने कहा कि युवा अपनी ऊर्जा राष्ट्र के निर्माण में लगाए। युवा देश का भविष्य है। विद्यार्थी अपनी पढ़ाई के बारे में चिंता करे। उपखंड अधिकारी मांगीलाल सुथार ने कहा हम जीवन में कुछ नया करने की जिज्ञासा रखे। सपने हकीकत में बदलने के लिए लगन, निष्ठा, मेहनत की जरूरत होती है। प्रिंसिपल पपुराम ने युवाओं में बढ़ रही नशे की लत पर चिंता व्यक्त की तथा कहा नशा बर्बादी के साथ शारीरिक कमजोर भी करता है। नशे से कई परिवार उजड़ गए। नशे की संगत नही करे।

प्रिंसिपल मांगीलाल कुमावत ने कहा हमे हमारे आसपास के वातावरण को स्वच्छ रखना चाहिए। छात्रों के उज्ववल भविष्य की कामना की। प्रिंसिपल सोलंकी ने वर्षभर का प्रतिवेदन प्रस्तुत किया तथा भामाशाहो से विद्यालय विकास में सहयोग करने की अपील की। साथ ही उन्होने छात्रों से कहा अनुशासन को अपने जीवन मे स्थान दे। मंच संचालन व्याख्याता कन्हैयालाल
पालीवाल व व्याख्याता राजदीप कौर ने किया। छात्रों ने सांस्कृतिक प्रस्तुतियों में नृत्य, गायन आदि प्रस्तुत कर दर्शकों का मन मोह लिया। कार्यक्रम में प्रिंसिपल लक्ष्मण सोलंकी, प्रिंसिपल पपुराम, प्रिसिपल मांगीलाल कुमावत, शिक्षक तोलाराम पालीवाल, पार्षद मनोज कुमार, भारत विकास परिषद अध्यक्ष ओमप्रकाश राठी, सरादीन जेतडासर, अखेराज खत्री, गिरधारी हुड्डा, विजय कुमावत, आईदान मेगवाल, मनीष कुमार, ब्रह्मानन्द, भंवर लाल दवे, अमीन, भाखर राम, सुरेंद्र, आकाश, मनोज, विजयेंद्र, लीलादेवी, कैलाश भार्गव आदि मौजूद रहे।