बाप न्यूज | विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत उपखंड क्षेत्र बाप के नगर पालिका बाप में गुरूवार को शिविर आयोजित किया गया। नोडल अधिकारी नवीन च...
बाप न्यूज | विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत उपखंड क्षेत्र बाप के नगर पालिका बाप में गुरूवार को शिविर आयोजित किया गया। नोडल अधिकारी नवीन चौधरी ने कहा कि स्वास्थ्य सुरक्षा सामाजिक आर्थिक सूचकांकों के सुदृढ़ीकरण के लिए प्राथमिक आवश्यकता है । इसी क्रम में गांव-गांव में स्वास्थ्य जांच शिविर आयोजित कर आमजन को लाभ पहुंचाया जा रहा है।
इस अवसर पर बाप राजस्व तहसीलदार शिव प्रसाद शर्मा ने शिविर में विभिन्न विभागों द्वारा लगाए गए स्टॉल्स का निरीक्षण किया तथा मौके पर पंजीकरण कार्य का अवलोकन करते हुए आवश्यक निर्देश दिए। उन्होंने इस दौरान उपस्थित जन समूह को विकसित भारत संकल्प में भागीदारी की शपथ भी दिलाई। इस अवसर पर भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा वर्चुअल माध्यम से जुड़कर सरकार की योजनाओं के बारे में बताया एवं विद्यार्थियों के कल्याणकारी एवं उज्जवल भविष्य के बारे में जानकारी दी। विभिन्न क्षेत्रों में उल्लेखनीय उपलब्धियां हासिल करने वाले किसानों, विद्यार्थियों सहित अन्य ग्रामीण जन को सम्मानित किया गया।
तहसीलदार शर्मा ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग, कृषि विभाग, परिवार पहचान-पत्र में शुद्धीकरण, राशन कार्ड बनाने सहित विभिन्न्न विभागों द्वारा लगाई गई स्टालों पर मौके पर ही विभिन्न कार्य किये जा रहे है।
उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के द्वारा दिए गए उद्बोधन को सभी लोगों के द्वारा सुना गया।
कनिष्ठ अभियंता नवीन चौधरी ने बताया कि इससे पहले सर्वप्रथम हमारा संकल्प विकसित भारत यात्रा रथ को तिलक लगाकर ग्राम पंचायत में प्रचार प्रसार के लिए रवाना किया गया। बालिकाओं ने मां सरस्वती के तेलचित्र पर दीप प्रज्जवलित कर मां शारदा से शिविर के सफल संचालन के लिए प्रार्थना की। साथ ही शिविर में भागीदारी निभाने वालों को शपथ दिलाई गई। शिविर के दौरान सांस्कृतिक प्रस्तुतियां देने पर छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया गया। इस अवसर पर शर्मा ने कहा कि प्रत्येक व्यक्ति के हाथ में रोजगार होने से ही राष्ट्र विकसित राष्ट्रों की श्रेणी में खड़ा हो सकेगा। केंद्र सरकार द्वारा हर हाथ को रोजगार देने की दिशा में प्रतिबद्धता से प्रयास किया जा रहे हैं। हर महिला को आत्मनिर्भर बनाना भी सरकार का प्राथमिकताओं में शामिल है। विभिन्न योजनाओं के तहत ऋण दिलवा कर आर्थिक संबलन की दिशा में काम किया जा रहा है।
विकसित भारत संकल्प यात्रा शिविर नगर पालिका बाप में प्रधान प्रतिनिधि रतन सिंह भाटी, मंडल अध्यक्ष हरि माडपुरा, पूर्व सरपंच मगसिंह भाटी, नगर पालिका अध्यक्ष लीला देवी पालीवाल, पूर्व प्रधान जगदीश पालीवाल, नगर पालिका बाप के कनिष्ठ अभियंता नवीन चौधरी, डे नोडल अधिकारी भुवनेश कुमावत, गोपाल भट्टड उपाध्यक्ष नगर पालिका, ओम बोहरा जिला उपाधक्ष, ओम राठी अध्यक्ष भारत विकास परिषद् बाप, हरी माडपुरा अध्यक्ष मंडल, मुरलीधर तंवर अध्यक्ष जिला ओबीसी, विजय कुमावत, एडवोकेट रवि पालीवाल मंडल महामंत्री, सुरेंद्र सिंह जिला कोषाध्यक्ष ,भजनाराम भादू महामंत्री किसान मोर्चा, रमेश बोहरा, जगदीश सैन सहित विभिन्न विभागों के कर्मचारी एवं अधिकारी उपस्थित थे