खंड स्तरीय समीक्षा बैठक आयोजित, अनुपस्थित व कम प्रगति वाले कार्मिकों को दिए नोटिस बाप न्यूज | कस्बा स्थित मुख्य ब्लॉक चिकित्सा अधिकारी का...
बाप न्यूज | कस्बा स्थित मुख्य ब्लॉक चिकित्सा अधिकारी कार्यालय के सभागार में चिकित्सा विभाग की खंड स्तरीय समीक्षा बैठक का आयोजन बीसीएमओ डॉ. पर्वत सिंह भाटी की अध्यक्षता में हुआ। बीसीएमओ डॉ. भाटी ने बैठक में उपस्थित सभी चिकित्सकों, सुपरवाइजर, लेखाकार, सीएचओ, एएनएम, डीईओ व आशाओं को ग्रामीण स्तर पर चिकित्सा सुविधा बेहतर करने के लिए सजगता से कार्य करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि आमजन के स्वास्थ्य को लेकर सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ प्रत्येक पात्र तक पहुंचाना ही हमारी प्राथमिकता होनी चाहिए। उन्होंने आयुष्मान कार्ड की प्रगति रिपोर्ट की समीक्षा करते हुए कार्मिकों को सभी लाभार्थियों के शत प्रतिशत आयुष्मान कार्ड बनाने के निर्देश के साथ लक्ष्य अनुरूप कार्ड नहीं बनाने वाले कार्मिकों के खिलाफ कार्यवाही की भी बात कही। डॉ. भाटी ने बीपीएम अशोक छीपा के साथ खंड के सभी सेक्टरों के एएनसी पंजीयन, एएनसी ड्रॉप आउट, एचबीएनसी, एएनएम वर्क प्लान, टीकाकरण, मिसिंग डिलीवरी, जेएसवाई, आरएसवाई, परिवार नियोजन सहित कई स्वास्थ्य कार्यक्रमों की समीक्षा की। शत प्रतिशत लक्ष्य अनुसार कार्य पूर्ण करने के लिए कार्मिकों को पाबंद किया तथा पीसीटीएस एप जिसमें गुणवत्तापूर्ण आंकड़ों को समय पर ऑनलाइन इंद्राज कर उनका विश्लेषण करने की भी बात कही। उन्होंने सेक्टर के चिकित्सा प्रभारी को सेक्टर मीटिंग प्रभावी तरीके से करने व कार्मिकों के ऑनलाइन डाटा इंद्राज करने से पूर्व उनका विश्लेषण कर कार्रवाई करने के लिए भीं कहा। जिस सेक्टर की उपलब्धि लक्ष्य अनुरूप नहीं पाई गई उनको आगामी बैठक से पहले लक्ष्य प्राप्त करने के निर्देश दिए। भाटी ने अनुपस्थित कार्मिक डॉ. गणपतलाल, डॉ. बाबूलाल, डॉ. राकेश, सुपरवाइजर भगवान सहाय, एएनएम सरोज भडला, मनीषा देदासरी को कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश दिए। इसके अलावा कम प्रगति रिपोर्ट वाले लापरवाह कार्मिकों को भी नोटिस देने को कहा। बैठक में डॉ. प्रेम ग्वाला, डॉ. जितेंद्र सारण, बीएचएस प्रेम पालीवाल, लेखाकार भूपराज, लक्ष्मण कुमार, आरीफ, पीएचएस गणेश कुमावत, डीईओ रईस, हेतराम, बंशीलाल सहित कई सीएचओ, एएनएम व आशा उपस्थित रही।