बाप न्यूज | विकसित भारत संकल्प यात्रा का रथ गुरूवार को बाप पंचायत समिति की ग्राम पंचायत चारणाई व देगावड़ी में पहुुंचा, जंहा पारंपरिक तरीके स...
बाप न्यूज | विकसित भारत संकल्प यात्रा का रथ गुरूवार को बाप पंचायत समिति की ग्राम पंचायत चारणाई व देगावड़ी में पहुुंचा, जंहा पारंपरिक तरीके से कलश का पूजन कर स्वागत किया गया। ग्राम पंचायत चारणाई ग्राम विकास अधिकारी वकील चौधरी ने बताया कि नोडल प्रभारी तहसीलदार शिव प्रसाद शर्मा ने विभिन्न फ्लैगशीप योजनाओं की जानकारी दी गई। इस दौरान सरपंच गुड्डी खातून, मौलवी रहमतुल्ला, पूर्व सरपंचयारू खां, कनिष्ठ सहायक जितेंद्र मीणा, विजयसिंह मीणा, पटवारी मनीषा, सहायक कृषि अधिकारी आदि मौजूद रहे।
ग्राम पंचायत देगावड़ी में
फलोदी विधायक पब्बाराम विश्नेाई भी शिविर में पहुंचे तथा आम जन को भारत सरकार द्वारा
संचालित हर घर जल हर घर नल, जनता जल योजना, प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना एवं अन्य विभिन्न
योजनाओं के बारे में जानकारी दी गई। शिविर के दौरान उज्ज्वला योजना के अंतर्गत कनेक्शन
उपरांत गैस चूल्हा वितरण किया गया। विभिन्न क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले
10 व्यक्तियों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। शिविर में तहसीलदार बाप शिव
प्रसाद शर्मा, प्रधान प्रतिनिधि रतन सिंह भाटी, विकास अधिकारी कंवरलाल माली, ग्राम
विकास अधिकारी इस्लाम खान, प्रियंका विश्नोई, मौलवी जमालुद्दीन, सरपंच समसुद्दीन, वार्ड
पंच सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे।