गौशाला में लापसी वितरण व छात्रावास में संगोष्ठी सहित कई कार्यक्रम आयोजित बाप न्यूज | पालीवाल ब्राह्मण समाज के पूर्व अध्यक्ष बाप कस्बा नि...
गौशाला में लापसी वितरण व
छात्रावास में संगोष्ठी सहित कई कार्यक्रम आयोजित
बाप न्यूज | पालीवाल ब्राह्मण समाज के
पूर्व अध्यक्ष बाप कस्बा निवासी तेजमाल पालीवाल की 18वीं पुण्यतिथि पर समाज बंधुओ सहित
कई नागरिकों ने बुधवार को श्रद्धांजलि अर्पित की।
गांव शहरों के आम लोगों में नेताजी के नाम से पुकारे जाने वाले तेजमाल का जन्म
14 जनवरी 1929 को हुआ था। इन्होंने ग्रहस्थ जीवन के साथ ही समाज सेवा को अपना उद्देश्य
बना लिया था।
पालीवाल हितकारी समिति में आप करीब 13 वर्ष लगभग डेढ़ दशक तक अध्यक्ष
रहे। उनकी सादगी वह समाज सेवा आज भी अनुकरणीय है। जोधपुर प्रताप नगर छात्रावास में
एक संगोष्ठी का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरूआत समाज बंधुओ ने उनकी मूर्ति पर
माला पहना श्रद्धांजलि देकर की। कार्यक्रम में उपस्थित रमेश कुलधर ने उनकी जीवनी पर
प्रकाश डालते हुए बताया कि उन्होंने भारत भर में भ्रमण कर समाज के सहयोग से प्रताप
नगर में समाज के छात्रावास का निर्माण करवाया। जिसमें आज समाज के कई छात्र प्रतियोगी
परीक्षा की तैयारी कर लाभ ले रहे हैं। ईश्वरलाल ओढानिया ने समाज की प्रति उनकी तप,
संघर्ष व त्याग को याद करते हुए उनके आदर्शों पर चलने की बात कही। भैरूलाल जालोडा ने
कहा कि समाज को उनके द्वारा दी गई सेवा और सहयोग सदैव चिरस्थाई रहेगा। डॉ. के आर डाऊकिया
ने बताया कि उन्होंने सच्चे सेवक के रूप में छात्रावास को त्याग व परिश्रम से सींचा
है। इस अवसर पर विहिप के राजेश पटेल ने कहा कि ऐसे महापुरुषों के त्याग और समर्पण से
ही समाज आगे बढ़ता है। हमे इनसे प्रेरणा लेनी चाहिए। पुण्यतिथि के इस अवसर पर उनके
पौत्र मुकेश कुमार ने युवाओं के साथ गौशाला में लापसी वितरण करवाया।