Page Nav

HIDE

Classic Header

Top Ad

Breaking News:

latest

‘समाज से ही हमारा गौरव’

पिता की स्मृति में हॉल बनाकर पहली पुण्यतिथि पर समाज को किया समर्पित बाप न्यूज़ | पीपा क्षत्रीय दर्जी समाज के फुसाराम तंवर नापासर के पुत्रों ...


पिता की स्मृति में हॉल बनाकर पहली पुण्यतिथि पर समाज को किया समर्पित
बाप न्यूज़ | पीपा क्षत्रीय दर्जी समाज के फुसाराम तंवर नापासर के पुत्रों ने अपने पिता की स्मृति में श्री पीपा क्षत्रीय सेवा संस्थान बाप में 19 गुणा 22 साइज का हॉल निर्माण करवाने के बाद उनकी पहली पुण्यतिथि पर बुधवार को बाप पीपा क्षत्रीय दर्जी समाज को समर्पित कर दिया। इससे पूर्व बीती रात नव निर्मित हाॅल के उपलक्ष्य में मंदिर प्रांगण में संगीतमय सुंदरकांड पाठ का आयोजन किया। सुंदरकांड पाठ में स्थानीय दर्जी समाज के अलावा अन्य समाज से भी श्रद्धालु पहुंचे। सुंदरकांड का यह पाठ विहिप प्रखंड बाप की टोली द्वारा किया गया। इस टोली का यह 183वां सुंदरकांड का पाठ था। बुधवार सुबह मंदिर पुजारी मेघराज रामावत के सानिध्य में पूजा अर्चना के बाद विधिवत फीता काट हॉल समाज को सुपुर्द किया गया। इसके बाद 101 ब्राह्मणों को भोजन कराया गया।
इस मौके पर हॉल निर्माणकर्ता लीलाधर, सुंदरलाल, जगदीश प्रसाद, आनंद प्रकाश, राज कुमार, रामचंद्र ने कहा कि समाज से ही हमारा गौरव है। समाज में रहें और निरंतर समाज को प्रगति पर ले जाएं। ऐसे प्रयास करना चाहिए। पिता की पहली पुण्यतिथि पर यह हॉल समाज को समर्पित करना उनका सौभाग्य है। हॉल बनाकर समर्पित करने पर बाप दर्जी समाज की ओर से लीलाधर, सुंदरलाल, जगदीश प्रसाद, आनंद प्रकाश, राज कुमार, रामचंद्र सभी का साफा व माल्यापर्ण कर तथा महिलाओं का शॉल ओढाकर अभिनंदन किया गया।
कार्यक्रम में श्री पीपा क्षत्रिय सेवा संस्थान बाप अध्यक्ष ज्ञानचंद, जेठमल, लीलाधर, गोविंद राम, अनोपचंद, भीखमचंद, मुरलीधर, माखणलाल, हनुमान मनचीतिया, नारायण लाल मनचीतिया, नंदकिशोर, भंवरलाल, मधुसुदन, जसराज, अंबालाल, जयप्रकाश, गोपीकिशन चावड़ा, नोखा अध्यक्ष भीखम चंद गोयल, भंवरलाल बड़गुजर बीकानेर, इंद्रचंद दैया नापासर सहित बाप दर्जी समाज बंधु मौजूद रहे।