Page Nav

HIDE

Classic Header

Top Ad

Breaking News:

latest

कानासर में भागवत कथा श्रवण करने उमड़ रहे श्रद्धालु

श्री दादी अणदल सती गौशाला के लिए 25 लाख रुपए की हुई घोषणाएं बाप न्यूज |  कानासर गांव में चल रही श्रीमद भागवत कथा का श्रवण करने बड़ी संख्या म...


श्री दादी अणदल सती गौशाला के लिए 25 लाख रुपए की हुई घोषणाएं
बाप न्यूजकानासर गांव में चल रही श्रीमद भागवत कथा का श्रवण करने बड़ी संख्या में श्रद्धालु उमड़ने लगे है। कथा के दूसरे दिन ही पांडाल छोटा पड़ने लगा है। कथा के दूसरे दिन कथा का वाचन करते हुए हेमंत महाराज ने भागवत कथा का महात्म्य बताया। उन्होने कहा कि भगवान की कथा विचार, वैराग्य, ज्ञान और हरि से मिलने का मार्ग बता देती है। राजा परीक्षित के कारण भागवत कथा पृथ्वी के लोगों को सुनने का सौभाग्य प्राप्त हुआ। समाज द्वारा बनाए गए नियम गलत हो सकते हैं किंतु भगवान के नियम ना तो गलत हो सकते हैं और नहीं बदले जा सकते हैं। उन्होने कहा कि घर की कन्याओं को अच्छे संस्कार देने एवं पुरुष वर्ग को नशा प्रवर्ती से दूर रहने की प्रेरणा दी। कथा के दौरान गो भक्तों ने श्री दादी अणदल सती गौशाला के लिए लगभग 25 लाख रुपए की घोषणाएं की। पहले दिन भी करीब 20 लाख की घोषणाएं हुई थी।