राणेरी पंचायत में अमरपुरा में थाने के नाम हो रखी है पांच बीघा जमीन आरक्षित, एसपी के नाम का थानाधिकारी को सौंपा गया ज्ञापन बाप न्यूज | कांग...
राणेरी पंचायत में अमरपुरा में थाने के नाम हो रखी है पांच बीघा जमीन आरक्षित, एसपी के नाम का थानाधिकारी को सौंपा गया ज्ञापन
बाप न्यूज | कांग्रेस सरकार ने बजट 2023 में बाप उपखंड
क्षेत्र में भड़ला में थाना स्वीकृत किया था, जो आने वाले दिनो में जल्द शुरू होने वाला
है। लेकिन इस क्षेत्र में लंबे समय से राणेरी पंचायत के अमरपुरा में नया थाना खोलने
की मांग ग्रामीण करते आ रहे थे। मगर कांग्रेस सरकार द्वारा भड़ला में थाना स्वीकृत दिया।
अब ग्रामीण उक्त थाने की जगह व नाम बदलने की मांग उठाने लगे है। इसको लेकर सोेमवार
को एसपी के नाम का ज्ञापन बाप थानाधिकारी महेंद्र सीरवी को सौंपा।
ज्ञापन में लिखा कि नया स्वीकृत थाना भड़ला
ग्राम पंचायत में है। जो कि उप तहसील शेखासर से 60 किमी दूर है। अन्य ग्राम पंचायतों
से भी यह नवीन पुलिस थाना 35 से 40 किमी दूरी पर है। इसके अलावा वंहा पहुंचने का काेई
सुचारू मार्ग व साधन तक नहीं है। अगर इस नवीन थाना क्षेत्र में कोई अपराध घटित हो जाता
है, तो पुलिस जाब्ता समय पर नहीं पहुंच पायेगा। ऐसे में नया थाना स्वीकृत कर सरकार
की अपराध रोकने की मंशा सफल होती प्रतीत नहीं हो रही है। प्रधान प्रतिनिधि एडवोकेट
रतनसिंह धोलिया ने बताया कि पूर्व में राणेरी पंचायत में अमरापुरा में पुलिस थाना के
भवन के लिए भूमि अंावटन हो रखी है। 2013 में अमरापुरा में खसरा नंबर 67/3 में 5 बीघा
जमीन पुलिस थाना अमरपुरा के नाम आरक्षित है। ज्ञापन में इसकी जमा बंदी भी सलंग्न की
हुई है। उन्हेाने बताया कि अमरपुरा सभी आसपास के गांवों के मध्य है और आवागमन के लिए
साधन भी मिलते है। िजससे आम आदमी को न्याय पाने के लिए आसानी होगी। ज्ञापन सौंपते समय
प्रधान मौन कंवर, एडवोकेट रतनसिंह धोलिया, भारतीय जनता पार्टी मंडल बाप अध्यक्ष हरी
माडपुरा, महामंत्री एडवोकेट रवि पालीवाल, साेनलपुरा सरपंच भंवरलाल खिलेरी, एडवोकेट
विरेंद्रसिंह खेतूसर, किशनसिंह सहित कई ग्रामीण मौजूद रहे।