बाप न्यूज | राजकीय महाविद्यालय बाप में शुक्रवार को राष्ट्रीय सेवा योजना के तत्वावधान में एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला ...
बाप न्यूज | राजकीय
महाविद्यालय बाप में शुक्रवार को राष्ट्रीय सेवा योजना के तत्वावधान में एक दिवसीय
कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला में विद्यार्थियों ने उत्साह पूर्वक भाग लिया।
राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई द्वारा महाविद्यालय के विद्यार्थियों का माय भारत पोर्टल
पर पंजीकरण कराने का कार्यक्रम भी आयोजित किया गया। एनएसएस प्रभारी सहचार्य डॉ. योगेश
शर्मा ने बताया कि पंजीकरण का मूल उद्देश्य केंद्र सरकार द्वारा युवाओं को सशक्त बनाने
को लेकर है। यह एक डिजिटल प्लेटफॉर्म है, जिसके माध्यम से युवाओं में नेतृत्व की क्षमता,
विकसित राष्ट्र निर्माण की क्षमता एवं स्किल डेवलपमेंट पर फोकस किया जाएगा। इसमें
15 से 29 वर्ष तक के युवा अपना पंजीकरण करवा सकते हैं। कार्यवाहक प्राचार्य सुरेंद्र
कुमार जांदू ने बताया कि मेरा युवा भारत पोर्टल से युवाओं में सामाजिक निवेश का दायरा
बढ़ेगा। जिससे हमारी सामुदायिक आवश्यकताओं की पूर्ति बेहतर ढंग से हो पाएगी। इस पोर्टल
के माध्यम से युवा अपनी क्षमता और विचारों को साझा कर सकेंगे, जिससे भारत को एक नवीन
दिशा प्राप्त होगी। इस अवसर पर विद्यार्थियों ने 1 घंटे का श्रमदान भी किया। इस मौके
पर शिव कुमार व हितेश कुमार आदि उपस्थित रहे।