बाप न्यूज : रमन दर्जी | बाप उपखंड क्षेत्र के कानासर गांव में चल रही श्रीमद्भागवत कथा के चतुर्थ दिन रविवार को पंडित हेमंत महाराज ने सृष्टि...
बाप न्यूज : रमन दर्जी | बाप
उपखंड क्षेत्र के कानासर गांव में चल रही श्रीमद्भागवत कथा
के चतुर्थ दिन रविवार को पंडित हेमंत महाराज ने सृष्टि की रचना के प्रसंग का वर्णन
किया। उन्होने कहा कि पृथ्वी को पाताल लोक से लाने के लिए श्री हरि विष्णु ने वराह
अवतार लिया। इसे सुन श्रद्धालु भाव विह्वल हो गए। कथा वाचक ने कहा कि सबसे पहले
भगवान श्री हरि विष्णु की नाभि से कमल के फूल पर बैठे ब्रह्मा जी की उत्पत्ति हुई और
भगवान श्री हरि विष्णु के आदेश के अनुसार ब्रह्मा जी ने सृष्टि की रचना की। उन्होंने
मनु और सतरूपा की उत्पत्ति की। मनु और सतरूपा से पांच संतानें दो पुत्र और तीन कन्या
हुईं। इसके बाद कहा कि एक दैत्य पृथ्वी को पातालपुरी ले गया और पृथ्वी को वापस लाने
के लिए भगवान श्री हरि विष्णु ने वराह अवतार लिया। पंडित हेमंत महाराज ने श्रीमद् भागवत कथा के दौरान युवाओं को
माता-पिता की सेवा के लिए प्रेरित किया। उन्होने माता-पिता का अपने पुत्र के प्रति
त्याग एवं समर्पण को दर्शाया। कथा के दौरान भजन गायक महेंद्र गौड़ द्वारा सुंदर भजनों
की प्रस्तुति दी गई, जिसे सुन कर श्रद्धालु झुम उठते। प्रतिदिन की तरह रविवार को भी
भामाशाहों द्वारा गौ सेवार्थ 13 लाख 67 हजार 832 की घोषणाएं हुई।