मोबाइल से बच्चों की दूर रहने की भी अपील, पोकरण सीमाजन छात्रावास का मातृ समेलन सम्पन्न बाप न्यूज | सीमाजन छात्रावास पोकरण का वार्षिक मातृ सम...
बाप न्यूज | सीमाजन छात्रावास पोकरण का वार्षिक मातृ सम्मेलन रविवार को मुख्य वक्ता डॉक्टर चारुलता जोइया व मुख्य अतिथि एडवोकेट हिमाद्रि सोनी, संगठन मंत्री वासुदेव की उपस्थिति में आयोजित हुआ। जिला कोषाध्यक्ष पवन सोनी ने बताया कि 18 गांवों से 40 से अधिक माताओं ने मातृ समेलन में भागीदारी निभाई। मुख्य वक्ता डॉक्टर चारुलता ने कहा कि हमारी संतान संस्कारवान तभी बनेगी जब उन्हें वैसा वातावरण मिलेगा। बच्चों को घर से अच्छे संस्कार मिले इसके लिए हर मां आध्यत्मिक वातावरण से जुड़े। सीमाजन छात्रावास में बच्चों को अच्छे संस्कार दिए जाते है। उनकी दिनचर्या में शारीरिक क्षमता, अध्यापन पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है। मुख्य अतिथि एडवोकेट हिमाद्रि सोनी ने बच्चों को मोबाइल की लत से दूर रखने की अपील करते कहा कि यह एक रोग है बच्चे अनावश्यक घण्टो मोबाइल देखते जिससे उनके मन, मष्तिक पर बुरा असर पड़ता है। संगठन मंत्री वासुदेव ने कुटुंब प्रबोधन पर बोलते कहा की संयुक्त परिवार की अवधारणा समाप्त हो गई। जिससे अपनत्व में कमी आई है। भाईचारा प्रेम कम हुआ। हमे संयुक्त परिवार को लागू करना चाहिए। घरों में एक साथ बैठने की परम्परा विकसित हो, हमारे अच्छे संस्कार भावी पीढी को निखारेगे। घरों में टीवी में चलने वाले धार्मिक, शिक्षाप्रद धारावाहिक ही देखने की बात कहते कहा कि अधिकांश धारावाहिक लड़ाई, झगड़े की बात ही दिखाते जिससे घरों में वैमनष्य बढ़ता है। उन्होने अपने बच्चों को अच्छे भारतीय वेशभूषा के वस्त्र पहनाए। अपनी संतानों को मंदिर जाने की आदत डालें। मंदिर संस्कारो के स्थान है। सामूहिक सहभोज के बाद सम्मेलन सम्पन्न हुआ।