बीएसएफ के स्थापना दिवस पर सीमाजन कल्याण समिति ने दी शुभकामनाएं व स्मृति चिन्ह किये भेंट बाप न्यूज | सीमा सुरक्षा बल के स्थापना दिवस पर सीम...
बीएसएफ के स्थापना दिवस पर सीमाजन कल्याण
समिति ने दी शुभकामनाएं व स्मृति चिन्ह किये भेंट
बाप न्यूज | सीमा सुरक्षा बल के स्थापना दिवस
पर सीमाजन कल्याण समिति बाप तहसील की टीम ने 195 बटालियन बीएसएफ के जवानों का मुंह
मीठा करवाकर उन्हें बधाई दी। 195 बटालियन बीएसएफ के जवान अभी बाप राजकीय कॉलेज में
अस्थाई केम्प में है, इस दौरान बीएसएफ के अधिकारियों व जवानों को स्मृति चिन्ह समिति
द्वारा दिये। सीमाजन कल्याण समिति जिला फलौदी अध्यक्ष अखेराज खत्री ने कहा कि आज हमारा
बीएसएफ विश्व का बहुत बड़ा सैनिक बेड़ा है जो नभ, जल, थल तीनो में दुश्मन से लोहा लेने
में सक्षम है। हम दुश्मन के छक्के छुड़ाने में सक्षम है। हमारा जवान विकट परिस्थिति
में सीमा पर अपने कर्तव्यों की पालना करता देश की रक्षा करता है। जब इस प्रकार जवानों
का आम नागरिक हौसला बढ़ाने आगे आते है तो जवान बहुत खुश होता है।
सीमाजन कल्याण समिति द्वारा बीएसएफ के
स्थापना दिवस पर बधाई व शुभकामना कार्यक्रम के आयोजन पर समिति का 195 बटालियन बीएसएफ
सहायक समादेष्टा आसुतोष ने धन्यवाद ज्ञापित करते कहा कि इस प्रकार समिति जवानों का
हौसला अफजाई करता रहे। समिति जिला अध्यक्ष अखेराज ने समिति के कार्यक्रमों व गतिविधि
की जानकारी देते हुए कहा कि समिति सीमावर्ती क्षेत्र में देश भक्त लोगो की टीम खड़ा
करने का कार्य करती है। हमारा जवान सीमा पर निष्ठा से अपनी सेवा देता है, उनकी बदौलत
देश अपने आपको सुरक्षित महसुस करता है। हम उन सभी जवानों को सेल्यूट करते है जो निष्ठा
से साहस से सीमा पर तैनात है। देश के नागरिकों पर सेना, बीएसएफ का ऋण है। समय समय पर
छोटे छोटे कार्यक्रम के बहाने उनके सुख दुख में समाज भागीदार बने यही हमारा उद्देश्य
है।
इस दौरान सरंक्षक मूलचंद पालीवाल, भारत
विकास परिषद अध्यक्ष ओम राठी, शक्ति केंद्र सयोजक दिलीप भाटी, दामोदर मेहता, भामाशाह
अशोक चाण्डक, जिला अध्यक्ष अखेराज खत्री आदि मौजूद रहे।