बाप न्यूज : रमन दर्जी | दूसरा दशक परियोजना द्वारा युवाओं के सहयोग से चारणाई गांव में वार्षिक पेंशन सत्यापन के लिए रविवार को विशेष सहायता शि...
बाप न्यूज : रमन दर्जी | दूसरा
दशक परियोजना द्वारा युवाओं के सहयोग से चारणाई गांव में वार्षिक पेंशन सत्यापन के
लिए रविवार को विशेष सहायता शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में वृद्धावस्था पेंशन,
विधवा पेंशन, विकलांग पेंशन आदि से संबंधित लाभार्थियों के दस्तावेजों के सत्यापन में
सहयोग किया गया। दूसरा दशक के इक़बाल मेहर ने बताया कि रविवार को आयोजित शिविर में
40 से अधिक लाभार्थियों की पेंशन का सत्यापन हुआ। इंटरनेट कनेक्टिविटी में समस्या आने
से कुछ लोगों का सत्यापन नहीं हो पाया अन्यथा यह संख्या अधिक होती। पेंशन सत्यापन की
अंतिम तिथि 31 दिसंबर है। अंतिम तिथि तक चारणाई व आस पास के 100 प्रतिशत लाभार्थियों
के दस्तावेज़ों के सत्यापन कराने का प्रयास किया जायेगा। शिविर में दूसरा दशक परियोजना
द्वारा गठित अमन युवा मंच के सदस्य रईश, सत्तार, सुल्तान, फिरोज व चारणाई सरपंच प्रतिनिधि
मौलवी जमालदीन आदि ने सहयोग किया।