दो आरोपी गिरफ्तार, वारदात में प्रयुक्त वरना कार जब्त बाप न्यूज | राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 11 पर खिदरत गांव के पास व्यापारी के साथ हुई लूट...
दो
आरोपी गिरफ्तार, वारदात में प्रयुक्त वरना कार जब्त
बाप न्यूज | राष्ट्रीय
राजमार्ग संख्या 11 पर खिदरत गांव के पास व्यापारी के साथ हुई लूट की वारदात का बाप
पुलिस ने 24 घंटे में ही खुलासा करते हुए दो आरोपियोंद को बापर्दा गिरफ्तार कर लिया
है। वारदात में प्रयुक्त कार भी जब्त कर ली गई है।
जिला
पुलिस अधीक्षक फलौदी हनुमान प्रसाद ने राजविन्द्रसिंह पुत्र महेन्द्रसिंह प्रजापत निवासी
गांव कंग थाना गोविन्दवाल साहिब जिला तरनतारण पंजाब 8 दिसम्बर को अपने मिनी ट्रक से
दिन में फलौदी क्षेत्र से मूंगफली भरकर बीकानेर बेचने के लिए गया था। ट्रक लखासिंह
चला रहा था। मूंगफली बेच नकदी लेकर वह उसी गाडी से वापिस बीकानेर से फलौदी आ रहे थे।
रात्रि मे हाईवे पर खिदरत गांव के पास सामने से एक वरना कार आई, जिसमे 4 आदमी सवार
थे। उन्होने अपनी गाडी को उनकी गाडी के सामने खडी करके रूकवाया तथा गंगानगर जाने का
रास्ता पुछा। चालक लखासिंह ने गाडी का शीशा नीचा किया तो कार सवार लोगो ने उनके उपर
लाल मिर्ची का पाउडर फेंक दिया। इसके बाद उन पर हमला कर गाडी के शीशे तोड़ दिये तथा
मारपीट कर उनके पास से साढ़े चार लाख रूपये लूटकर भाग गये थे।
वारदात
की सूचना के बाद बाप पुलिस तुरन्त घटनास्थल पहुंची तथा घटना के बारे मे वास्तविक जानकारी
ली। विभिन्न टोल प्लाजा से संदिग्ध वाहन के फुटेज प्राप्त किये। आसूचना एवं तकनीकी
स्त्रोत के आधार पर लूट की वारदात को अंजाम देने वाले आरोपियों की पहचान करने के बाद
पुलिस ने उनका पीछा किया तथा सांगरिया हनुमान गढ़ से कर्मवीर सिंह पुत्र प्रेमसिंह जाति
समरा जटसिख निवासी एकलगढा पुलिस थाना वेरूवाल जिला तरनतारण पंजाब व हरजोतसिंह उर्फ
जोता पुत्र सतनामसिंह जाति सिद्वू जटसिख निवासी तखतू चक पुलिस थाना वेरूवाल जिला तरनतारण
पंजाब को दस्तयाब कर पूछताछ की गई। पूछताछ में आरोपियो द्वारा वारदात करना स्वीकार
करने पर पुलिस ने दोनो को लूट प्रकरण में बापर्दा गिरफ्तार कर लिया। बाप थानाधिकारी
हमीरसिंह ने बताया कि मामले में शामिल अन्य सहयोगी आरोपियो की तलाश जारी है। आरोपियो
से लूट की गई नगदी की बरामदगी के बारे में पुछताछ की जा रही है।
कार्यवाही
टीम में बाप थानाधिकारी हमीरसिंह भाटी, एएसआई नासीर खान, हैड कांस्टेबल राजेन्द्र सिंह,
कांस्टेबल श्रवण, संजय, मूलाराम, रामकुमार, रमेश शामिल थे।