बाप न्यूज | सौर्य ऊर्जा कम्पनी ऑफ राजस्थान लिमिटेड के सहयोग से वॉकहार्ड वॉकहार्ड फाउंडेशन मोबाइल मेडिकल टीम द्वारा निःशुल्क आंखों की जां...
बाप न्यूज | सौर्य
ऊर्जा कम्पनी ऑफ राजस्थान लिमिटेड के सहयोग से वॉकहार्ड वॉकहार्ड फाउंडेशन मोबाइल मेडिकल
टीम द्वारा निःशुल्क आंखों की जांच व परामर्श शिविर का आयोजन किया गया। शिविर ग्राम
पंचायत नूरे की भुर्ज भवन में रखा गया। जिसमें कुल 113 मरीजों की आँखों की जांच व स्वास्थ्य जांच नेत्र
रोग विशेषज्ञ ओमप्रकाश व मेडिकल ऑफिसर डॉ.बलराम जाखड़ द्वारा की गई और मोतियाबिंद के
8 मरीजों को हायर सेंटर ऑपरेशन के लिए चिन्हित करके रेफर किया गया। बुधवार को मेडिकल
टीम द्वारा इस आंखों के शिविर को लेकर भुर्ज के आसपास के गांवो कालू खान की ढाणी, गुलाम
बस्ती, अजेरी, इस्माइल की बस्ती, खाखुरी, पन्नानगर, देदासरी आदि गांवो में माइक के
माध्यम से सूचना दी गयी थी। नुरे की भुर्ज गांव में घर-घर पेम्पलेट बांटकर जानकारी
दी थी। आंखों की जांच शिविर के साथ मेडिकल केम्प का आयोजन भी किया गया आंखों की देखभाल
के लिए मेडिकल ऑफिसर डॉ. बलराम जाखड़ ने मरीजो को आंखों की देखभाल के प्रति परामर्श
दिया व मोबिलाइज़र अशोक दैया व दुर्गा जयपाल ने पैम्पलेट, बैनर व प्रोजेक्टर पर आंखों
की देखभाल की शॉर्ट मूवी व पैम्पलेट के बारे में जागरूक किया। मोबिलाइज़र दुर्गा जयपाल
ने मरीजो को खानपान के माध्यम से व आंखों को ठंडे पानी से धोने व मिट्टी व धूल से बचाने
के प्रति जानकारी दी। नर्सिंग स्टाफ कंचन विश्नोई ने मरीजो का ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन व
मेडिसिन वितरण में सहयोग किया सौर्य ऊर्जा सी एस आर कंसल्टेंट ऑफिसर अनुराग कश्यप व
वॉकहार्ड फाउंडेशन बाप के प्रोजेक्ट मैनेजर भोमराज सुथार ने आंखों के शिविर की विजिट
की। मेडिकल टीम, उपस्थित मरीजों व ग्रामीणों से बातचीत की व चर्चा की।