Page Nav

HIDE

Classic Header

Top Ad

Breaking News:

latest

खेलों से बढ़ता है प्रेम तो जीवन में आता है अनुशासन : मेघवाल

अमेरिकन रॉयल चैलेन्जर्स के नाम रही एमपीएल क्रिकेट प्रतियाेगिता बाप न्यूज |  एमपीएल क्रिकेट प्रतियोगिता का फाइनल मुकाबला अमेरिकन रॉयल चैलेन्...


अमेरिकन रॉयल चैलेन्जर्स के नाम रही एमपीएल क्रिकेट प्रतियाेगिता
बाप न्यूजएमपीएल क्रिकेट प्रतियोगिता का फाइनल मुकाबला अमेरिकन रॉयल चैलेन्जर्स ने जीतते हुए खिताब पर कब्जा जमा लिया। पांच दिवसीय इस क्रिकेट मैच प्रतियोगिता में करीब 10 टीमों ने भाग लिया था। जिसमें कई रोचक मुकाबले हुए। मंगलवार को फाइनल मैच शिवशक्ति मार्बल व अमेरिकन रॉयल चैलेन्जर्स लोर्डिया के बीच हुआ, जिसे अमेरिकन रॉयल चैलेन्जर्स ने 5 रन से जीत लिया। समापन समारोह के मुख्य अतिथि बाप ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष केशूराम मेघवाल ने कहा कि खेल को खेल की भावना से खेलना चाहिए। खेलों से जीवन में अनुशासन आता है। प्रत्येक खिलाड़ी को खेल भावना के साथ ही खेलना चाहिए। डॉ. निरंजन मेहरा ने कहा कि खेलों से शारीरिक व बौद्धिक विकास होता हैं। इसलिए सभी खेल से जुड़े रहे। सभी क्रिकेट में भाग लेने वाले प्रतिभाओं को मोमेन्टो दिया गया। विजेता टीम को 51 हजार की इनाम राशि व आकर्षक ट्रॉफी प्रदान की गई। इस मौके पर जगदीश जयपाल, हनुमान गोगली, एडवोकेट भैराराम मकवाना, आसूराम परिहार, गंगाराम चौहान, चेतनराम, पूर्व पार्षद मोहनलाल, सरपंच ओमप्रकाश बिठड़ी, पंस सदस्य बालकिशन, अनोप मोटाई, भूराराम लीलावत, फूलाराम भाटिया, छोटूराम मेहरा सहित कई मौजुद थे। मैच में कॉमेन्ट्री ओमप्रकाश मूलावत व जगदीश भाटिया ने की।