मौ के पर 100 से अधिक कब्जे, पत्थर, ईंट व तारबंदी कर किया अतिक्रमण, अवैध पक्के निर्माणों का सर्वे करने के निर्देश बाप न्यूज | जिला प्रशासन ...
मौके पर 100 से अधिक कब्जे, पत्थर, ईंट
व तारबंदी कर किया अतिक्रमण, अवैध पक्के निर्माणों का सर्वे करने के निर्देश
बाप न्यूज | जिला प्रशासन व बाप उपखंड प्रशासन के निर्देश
पर बाप तहसीलदार ने बाप नगर पालिका क्षेत्र में शुक्रवार को बड़ी कार्यवाही करते हुए
बेशकीमती सरकारी भूमि को अतिक्रमण मुक्त करवाया। राजस्व विभाग ने डोलियो की ढाणी में
पटि्टयां रोप व पत्थर डाल किये अवैध कब्जो को हटाने की कार्यवाही की। जेसीबी की मदद
से तारबंदी व पटि्टया उखाड़ कर करीब 40 बीघा सरकारी जमीन को अतिक्रमण मुक्त करवा दिया।
नमक उत्पादन क्षेत्र रिण रोड़ पर स्थित
सरकारी महाविद्यालय के पिछे खसरा नंबर 2736/ 2690, किस्म गैर मूमकिन मगरा रकबा
8.61 हैक्टेयर तथा खसरा नंबर 2684/2557, किस्म गैर मूमकिन मगरा, रकबा 36.3812 हैक्टेयर
में (पूरा रकबा नहीं) भू माफियाओं ने अतिक्रमण कर लिया था। चुनाव नजदीक आने से अतिक्रमण
की बाढ़ सी आई हुई है। शिकायत मिलने पर शुक्रवार सुबह तहसीलदार शिव प्रसाद शर्मा अपनी टीम
के साथ जेसीबी लेकर मौके पर पहुंचे। तहसीलदार शर्मा ने बताया कि सरकारी जमीन पर बड़ी
संख्या में लोगों ने जगह जगह पर पत्थर, ईंटे वगैरा डाल रख अवैध कब्जा कर रखा था। जिसे
जेसीबी की मदद से हटा दिया गया।
तहसीलदार शिव प्रसाद शर्मा ने अतिक्रमियों
को तीन दिन का अल्टीमेटम देते हुए कहा कि वे अपने पत्थर व ईंटे वंहा से हटा ले, अन्यथा
प्रशासन उसको अपने कब्जे मे लेकर निलामी की कार्यवाही करेगा। तहसीलदार शर्मा ने बताया
कि सरकारी जमीन पर अवैध कब्जा नहीं होने दिया जायेगा। अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही
जारी रहेगी। उन्होने पटवारियों को भी सतर्क व चौकस रहने के निर्देश दिए। साथ ही कहा
कि जंहा कंही अवैध अतिक्रमण हो रहा हो वह तुरंत हटाने की कार्यवाही करे। कार्यवाही
के दौरान बाप पुलिस जाब्ता सहित कानासर आरआई हनुमानाराम, बाप ठाकुरदास, पटवारी बाप
अबदेश मीणा, बडीसिड्ड जितेंद्र मीणा, कानसिंह की सिड्ड अशोक कुमार, देदासरी सोहनलाल,
शेखासर दिनेश गोदारा, अशोक विश्नोई, जगदीश सेन तथा भोमराज पालीवाल मौजूद रहे।
सर्वे करने के निर्देश, अवैध पक्के निर्माणों
पर भी चलेगा पीला पंजा
तहसीलदार शर्मा ने बताया कि बाप नगर पालिका
क्षेत्र में जंहा जंहा अतिक्रमण है उन्हे चिन्हित करने के निर्देश पटवारी को दे दिये
है। जंहा अवैध रूप से कब्जा कर पक्के मकान बनाये हुए उनका सर्वे करवाई जा रहा है। पानी
बिजली के इनको अवैध रूप से कनेक्शन दिये गये है। उनको काटने के लिए जिला प्रशासन से
अनुमति लेकर जल्द ही पक्के बने अवैध मकानो को तोड़ने की कार्यवाही की जायेगी। तहसीलदार
शर्मा ने बताया कि कार्यवाही के दौरान कुछ लोग वंहा मिले थे, जिन्होने बताया कि उन्होने
यह भूखंड 50 हजार देकर खरीदे है। अगर सरकारी भूमि को बेचा गया है तो बड़ा ही गभीर मामला
है। इसकी जांच करवाई जायेगी। दोषियों के विरूद्ध सख्त कार्यवाही अमल मे लाई जायेगी।