Page Nav

HIDE

Classic Header

Top Ad

Breaking News:

latest

राष्ट्रीय सेवा योजना के तहत विद्यार्थियों ने की साफ सफाई

बाप न्यूज |   राजकीय महाविद्यालय बाप में शुक्रवार को राष्ट्रीय सेवा योजना के तत्वावधान 'स्वच्छता ही सेवा अभियान' के तहत महाविद्यालय...

बाप न्यूज | राजकीय महाविद्यालय बाप में शुक्रवार को राष्ट्रीय सेवा योजना के तत्वावधान 'स्वच्छता ही सेवा अभियान' के तहत महाविद्यालय परिसर में श्रमदान करते हुए साफ सफाई की गई। कूड़े-कचरे को एकत्रित कर उसका जलाकर निस्तारण किया गया। एनएसएस प्रभारी डॉ. योगेश शर्मा ने कहा कि स्वच्छ शरीर में ही स्वस्थ मस्तिष्क वास करता है। हमें अपने स्वास्थ्य के प्रति सजग रहते हुए आसपास के वातावरण को स्वच्छ रखना चाहिए, जिससे कि आमजन बीमारियों से मुक्त रहे। क्योंकि गंदगी से कई गंभीर बीमारियों का जन्म होता है जो जानलेवा साबित हो सकता है। आचार्य सुरेंद्र कुमार जांदू ने सिंगल यूज प्लास्टिक से पर्यावरण को होने वाले नुकसान की जानकारी देते हुए प्लास्टिक का उपयोग कम से कम करने की सलाह दी। इस अवसर पर श्री शिव कुमार, भैराराम बेड़ा ने भी अपने विचार व्यक्त किये।