बाप न्यूज | ग्राम पंचायत सोनलपुरा में गौ सेवार्थ चल रहे नानी बाई का मायरा के पांचवे दिन सोमवार को कथा वाचक हेमंत महाराज जोधपुर ने कथा का व...
बाप न्यूज | ग्राम पंचायत सोनलपुरा
में गौ सेवार्थ चल रहे नानी बाई का मायरा के पांचवे दिन सोमवार को कथा वाचक हेमंत महाराज
जोधपुर ने कथा का वाचन करते हुए कहा कि बेटी के पिता से
धन की याचना करना, शास्त्र के भी विरूद्घ हैं। जब पिता उसकी बेटी रूपी हीरा आपको प्रदान
कर चुका हैं तो फिर सांसारिक वस्तुओं की अपेक्षा नही करना चाहिए। कथा वाचक हेंमत महाराज
ने नानी बाई के ससुराल वालों द्वारा मांगे गए सामान और नरसिंह जी की परेशानी का बड़े
सुंदर ढंग से वर्णन किया। कथा का श्रवण करने बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुंच रहे है।
कथा के दौरान गोभक्त गोदान भी कर रहे है। सोमवार को कथा के दौरान भामाशाहों
ने लगभग 15 लाख 38 हजार 801 की गोदान राशि दी। साथ ही एक लिफ्ट मशीन भेंट करने की घोषणा
की गई। कथा के दौरान आने वाली गोदान राशि से सोनलपुरा में विशाल गोशाला का निर्माण
करवाया जायेगा। उक्त गोशाला की 13 सितंबर को सोनलपुरा एवं राणेरी के समस्त ग्राम वासियों
द्वारा सोनलपुरा में नींव रखी जाएगी।