शिक्षक दिवस पर मातुश्री सेवा संस्थान द्वारा 50 से अधिक शिक्षकों किया सम्मान बाप न्यूज | शिक्षक दिवस पर मातुश्री सेवा संस्...
शिक्षक
दिवस पर मातुश्री सेवा संस्थान द्वारा 50 से अधिक शिक्षकों किया सम्मान
बाप न्यूज | शिक्षक
दिवस पर मातुश्री सेवा संस्थान द्वारा बाप कस्बे में 50 से अधिक शिक्षकों का शॉल ओढाकर तथा श्रीफल भेंट कर सम्मान किया गया। शिक्षक सम्मान समारोह मंगलवार शाम स्थानीय राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में हुआ। मातुश्री सेवा संस्थान के संस्थापक भामाशाह वरिष्ठ कांग्रेस नेता कुम्भ सिंह पातावत ने इस मौके पर कहा कि शिक्षक एक समग्र संसार का प्रतिबिंब है। हर इंसान गुरू से ही सीखता है। शिक्षक सामाजिक दर्पण हैं, जिसमें समाज का भूत, भविष्य, वर्तमान तीनो स्पष्ट नजर आते है। शिक्षक स्वयं अपने श्रेष्ठ गुणों को समाज के सामने पेश करे। गुरु का आचरण ही शिष्य ग्रहण करता है।
प्रिंसिपल लक्ष्मण सोलंकी ने कहा कि समाज की आशाओं पर खरा उतरना हमारा कर्तव्य है। नेक, श्रेष्ठ, इन्सान बनाने की चाबी शिक्षक है। बालिका प्रिंसिपल पपुराम गोदारा ने कहा गुरु को भगवान के बराबर माना है, तो हमे उसी अनुरूप चलकर मार्गदर्शन करने की आवश्यकता है। समाज हमारी तरफ आशा भरी नजर से देखता है। हमें उनकी आकांक्षाओ को पूर्ण करना है। विद्यालय परिवार द्वारा भामाशाह कुम्भसिंह पातावत का साफा पहनाकर आभार प्रकट किया। विरिष्ठ शिक्षक मांगीलाल कुमावत, बाबूलाल पालीवाल, राजीव कुमावत, पपुराम गोदारा ने भी कार्यक्रम को संबोधित किया। कार्यक्रम में नन्दकिशोर तंवर, कन्हैया लाल, ब्रह्मानन्द, मांगीलाल सियाक़, टीकम चन्द पालीवाल, भोमराज पालीवाल, भोमराज तंवर, किशोर कुमार पुरोहित, मांगीलाल मेगवाल, बिंदु, राजदीप, जगदीश कुमावत, गणेशदान, अमीन खा, श्याम माकड़, मनीष कुमार, नारायण पालीवाल, प्रिंसिपल बाबूलाल पालीवाल, गोपाल आचार्य, हबीब, निशा पालीवाल, राधेश्याम तंवर, कृष्णा तंवर, राधेश्याम, भूपेंद्र, मदन, मघराज, गजेंद्र, सुमन श्रीमाली, जीतेंद्र जांगिड़, भंवरलाल श्रीमाली, चन्द्र प्रकाश, पंकज घोड़ेला, हितेश, चम्पालाल तंवर सहित शिक्षक मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन अखेराज खत्री ने किया।