आरएसडीसीएल ने विक्रांत को टर्मीनेट कर पहले दिया भुगतान का आश्वासन अब मुकरे ग्रामीणों ने चेताया – 7 दिन में भुगतान नहीं हुआ तो परिवार सहित शु...
ग्रामीणों ने चेताया – 7 दिन में भुगतान नहीं
हुआ तो परिवार सहित शुरू करेंगे आमरण अनशन
बाप न्यूज | ग्राम पंचायत नोख में सोलर पार्क विस्थापित
होने को लेकर ग्रामीणों की खुशी अब गले की हड्डी बन गई है। गांव के स्थानीय ठेकेदारों
व ग्रामीणों द्वारा सोलर प्लांट में लाखों रुपए का निवेश कर सोलर प्लांट में निर्माण
कार्य करवाए गए। लेकिन उनके अब उनके लाखों रुपए के भुगतान पर तलवार लटक गई। जानकारी
के अनुसार नोख में आरएसडीसीएल द्वारा 4 पीएसएस बनाने का कार्य विक्रान्त कंपनी को दिया
हुआ था। विक्रांत ने आगे गांव वालो को कार्य करने के लिए वर्क ऑर्डर के माध्यम से काम
दिया था, जिसे ग्रामीणों ने समय पर अपना काम कर रहे थे, लेकिन अप्रैल में विभाग द्वारा
विक्रांत को टर्मिनेट कर दिया गया और उस दौरान आरएसडीसीएल ने ग्रामीणों को मौखिक और
लिखित में विश्वास दिलाया था की वे अपने कार्य को सत्यापित करवा ले, इसके बाद उसका
भुगतान कर देंगे। लेकिन अब भुगतान करने से मना किया जा रहा है। उल्टा अब वही कार्य
किसी और ठेकेदारों से शुरू करवा दिया गया। ग्रामीणों ने बताया कि उनके करीबन 60 लाख
से ज्यादा भुगतान विक्रांत कंपनी में बाकी पड़ा हैं।
नोख में गुरूवार को ग्रामीणों ने उप तहसील
कार्यालय के बाहर प्रदर्शनद किया तथा नायब तहसीलदार व थानाधिाकरी को जिला कलेक्टर फलौदी
के नाम से अलग अलग ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में लिखा कि आरएसडीसीएल द्वारा स्थानीय ठेकेदारों
को भुगतान दिलाने के लिए विक्रांत से बिल सत्यापित करवा आरएसडीसीएल ऑफिस जयपुर में
जमा करवा दिए गए। लेकिन अब वह अपने वादे से मुकर रहे हैं। यही नहीं कंपनी ने ठेकेदारों
के विरूद्ध पुलिस थाना नोख में मुकदमा दर्ज करवा कर धमकाना शुरू कर दिया है। ज्ञापन
में लिखा कि स्थानीय ठेकेदारों व ग्रामीणों के बकाया लाखों रुपए नहीं मिलने से उन्हे
आर्थिक तंगी की परेशानी से गुजरना पड़ रहा है। ज्ञापन में चेतावनी देकर लिखा कि अगर
सात दिन के अंदर उनका भुगतान नहीं दिया गया तो वे अपने बच्चों व महिलाओं सहित पूरे
परिवार के लोग पीपीएस चार के आगे आमरण अनशन व भूख हड़ताल पर बैठ जायंगे। इस दौरान
पूर्व सरपंच सखिया बानो, प्रेमसिंह भाटी, हरिसिंह सिसोदिया, कांग्रेस नेता मेघराज सोलंकी,
गुलाम खान, युवा नेता महेश सोलंकी, नवल किशोर व्यास, भाखरसिंह भाटी, जितेंद्र सिंह
भाटी, दीप सिंह सिसोदिया, मुरली मनोहर सेन, अगर सिंह भाटी, सुभान खान, सुरेंद्र सिंह
भाटी, अजय पाल सिंह सिसोदिया, युवा नेता देवराज माली, प्रताप माली, ओम प्रकाश माली,
अमृतलाल माली, समेर सिंह, मेघ सिंह सिसोदिया, लाल सिंह, गोमदा राम, राजू ,सरवन कुमार
माली सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे।
ठेकेदारों ने विरोध प्रदर्शन किया था तब आरएसडीसीएल द्वारा हमें भुगतान दिलाने का भरोसा दिलाया था। लेकिन अब उनके द्वारा भुगतान नहीं करवाया जा रहा है। अब अगर सात दिवस के अंदर हमारा भुगतान नहीं किया गया तो हम परिवार सहित आमरण अनशन व भूख हड़ताल पर बैठने पर मजबूर होंगेमहेश कुमार माली, स्थानीय ठेकेदार नोख
हमारे द्वारा विक्रांत कंपनी में जीएसएस चार दीवारी का कार्य करवाया गया था। जिसमें हमारे लाखों रुपए का बिल बकाया है आरएसडीसीएल द्वारा विक्रांत कंपनी को निष्कासित कर दिया है। जिस पर हम ग्रामीणों द्वारा विरोध किया गया। तब आरएसडीसीएल द्वारा भुगतान करवाने का आश्वासन दिया था लेकिन अब वह अपने किए गए वादे से मुकर रहे हैं। जिससे हमारे लाखों रुपए पर तलवार लटक रही है। लाखो रूपये अटक जाने से वे आर्थिक तंगी व मानसिक रूप से परेशान हो रहे है।प्रेम सिंह भाटी ग्रामीण समाजसेवी, नोख
ग्रामीणों का ज्ञापन मिला है। उच्चाधिकारियों को इस संबध में अवगत करवाया जायेगा। अशोक कुमार, नायब तहसीलदार नाेख।