Page Nav

HIDE

Classic Header

Top Ad

Breaking News:

latest

बाप में होगा शौर्य जागरण यात्रा का भव्य स्वागत

शौर्य जागरण यात्रा को लेकर हुई विहिप, बजरंग दल की बैठक बाप न्यूज |   बजरंग दल द्वारा निकाली जा रही शौर्य जागरण यात्रा 18 सितम्बर को बाप पह...

शौर्य जागरण यात्रा को लेकर हुई विहिप, बजरंग दल की बैठक

बाप न्यूज |  बजरंग दल द्वारा निकाली जा रही शौर्य जागरण यात्रा 18 सितम्बर को बाप पहुंचेगी। बाप बजरंग दल संयोजक देवकिशन (बोहरा) पालीवाल ने बताया कि सोमवार को विहिप फलौदी जिला सह मंत्री हीरालाल पालीवाल की उपस्थिति में गायत्री मंदिर में बैठक का आयोजन हुआ। बैठक में बताया गया कि यात्रा 18 को जाम्बा से बाप पहुंचेगी। बाप में चौराहे पर स्वागत कर इस यात्रा को जुलूस के रूप में पालीवाल न्याति समाज भवन लाया जाएगा। विहिप प्रखंड अध्यक्ष कैलाश सोनी ने बताया कि शाम 6 बजे धर्म सभा मे संतो के साथ विहिप, बजरंग दल के पदाधिकारियों का सानिध्य मिलेगा।

सहमंत्री हीरालाल पालीवाल ने बताया कि यात्रा प्रमुख का दायित्व देवकिशन बोहरा पालीवाल, सहप्रमुख दिनेश तंवर, स्वागत प्रमुख मगराज पालीवाल,  कार्यक्रम प्रमुख रेखचन्द पालीवाल, व्यवस्था प्रमुख प्रेम पालीवाल होंगे। बैठक में बोलते हुए सहमंत्री पालीवाल ने कहा कि हिन्दू समाज की सोई शक्ति जगाने का कार्य बजरंग दल करता है। देश में राम मंदिर, राम सेतु, लव जैहाद विरोध व गो रक्षा सहित अन्य कार्य भी बजरंग दल करता है। शौर्य यात्रा और अधिक मजबूति के लिए निकाली जा रही है। हिन्दू समाज में समरसता, युवाओ में नशे व दुर्व्यसनों की आदत से छुटकारा, स्वावलंबी स्वाभिमानी हिन्दू शक्ति तैयार हो इसी उद्देश्य से यह यात्रा निकल रही है। यह यात्रा 19 को फलौदी, कोलू धाम होते हुए देचू पहुंचेगी वहां धर्मसभा का आयोजन होगा। बैठक में दिनेश तंवर, योगेश प्रजापत, तेजमाल पालीवाल, जसराज, तोलाराम, विजय कुमार आदि मौजूद रहे।