विश्व ओजोन दिवस पर हुई लिखित प्रतियोगिता, 10 पौधे भी लगाये बाप न्यूज | विश्व ओजोन दिवस पर शनिवार को बाप में राजकीय उच्च माध्यमक विद्यालय मे...
बाप न्यूज | विश्व ओजोन दिवस पर शनिवार को बाप में राजकीय उच्च माध्यमक विद्यालय में ओजोन परत को बचाना विषयक पर लिखित परीक्षा का आयोजन हुआ। प्रधानाचार्य पप्पुराम गोदारा ने बताया कि इस परीक्षा में कक्षा 9 से 12वीं तक कि बालिकाओ ने उत्साह से भाग लिया। इस दौरान ही वन विभाग के तत्वावधान में गोष्ठी का आयोजन हुआ। जिसमें बोलते हुए सहायक वन संरक्षक फलौदी कृष्ण कुमार व्यास ने कहा कि घरती पर जहरीली गैसों के उत्सर्जन से ओजोन परत को भारी नुकसान हो रहा है। हमें ओजोन की चिंता करते हुए अधिकतम पेड़ पौधे लगाने चाहिए। डीजल व पेट्रोल के साधनों का कम प्रयोग कर ओजोन बचाने में योगदान कर सकते है। परीक्षा प्रभारी मांगीलाल सियाक़ ने ओजोन परत में हो रहे छेद पर चिन्ता जाहिर की तथा प्लास्टिक बहिष्कार का मंत्र दिया। प्रधानाचार्य गोदारा ने सजग नागरिक की पहचान बताते हुए कहा की देश निरन्तर प्रगति कर रहा मगर हम अपने कर्तव्यों को भूल रहे है। ओजोन परत खतरनाक किरणों को धरती पर आने से रोकती है। इसमें छेद होना खतरनाक संकेत है। आधुनिकता की अंधी दौड़ में हम एक दूसरे की देखा देखी करते है। जरूरी नही होते हुए भी हम अपने घरों में वातानुकूल यंत्र लगाते है। इन से निकलने वाली गैस बहुत हानि कारक है। हमें थोड़ा सजग होने की जरूरत है। लिखित परीक्षा में प्रथम, द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाली छात्राओं को वन विभाग ने पाठ्य सामग्री देकर उनका उत्साहवर्धन किया। इस दौरान वन अधिकारियों ने विभिन्न किस्म के 10 पौधे भी परिसर में लगाये। कार्यक्रम में रेंजर जोधराज सिंह, वनपाल घेवरलाल भील, राजूराम विश्नोई, हासम खां, छोटूराम, विकास, रीमा, फकरुदीन, हनुमानराम, प्रदीप, चैनसिंह, व्याख्याता कुसुम राठौड़, टीकमचन्द, वर्षा पालीवाल, सवाई कुमावत, प्रिया चौधरी, अर्जुनदान, शंकरदान, सरोज आदि मौजूद रहे। मंच का संचालन अखेराज खत्री ने किया।