बाप न्यूज : महेंद्रसिंह सिसोदिया | नोख में आरएसडीसीएल के पीपीएस 4 के सामने स्थानीय ठेकेदारों व ग्रामीणों द्वारा अपने बकाया भुगतान की मांग क...
बाप न्यूज : महेंद्रसिंह सिसोदिया | नोख में आरएसडीसीएल के पीपीएस 4 के सामने
स्थानीय ठेकेदारों व ग्रामीणों द्वारा अपने बकाया भुगतान की मांग को लेकर शुरू किया
धरना दूसरे दिन मंगलवार को भी जारी रहा। धरनार्थियों ने गहरा रोष जताते हुए कहा कि
नवगठित फलोदी जिले की उप तहसील नोख गांव में बहुत बड़ा सोलर पार्क विकसित किया जा रहा
है। जिसको लेकर लगभग 4000
करोड रुपए का निवेश हो रहा है। लेकिन अफसोस की बात है कि
राजस्थान सोलर पार्क डेवलपमेंट कॉरपोरेशन लिमिटेड कंपनी (आरएसडीसीएल) के अधीनस्थ विक्रांत
कंपनी द्वारा गांव के स्थानीय ठेकेदारों के साठ लाख रुपये नहीं दिये जा रहे है। आरएसडीसीएल
ने ग्रामीणों को पैसे दिलाने का आश्वासन दिलाया था लेकिन नहीं दिये जा रहे है। धरने
के दूसरे दिन मंगलवार को न संबंधित विभाग का कोई अधिकारी न ही प्रशासनिक संबंधित अधिकारी
मौके पहुंचे। दूसरे दिन सवाईसिंह भाटी, प्रेम सिंह भाटी, रूप सिंह भाटी जीएसएस अध्यक्ष,
हरिसिंह सिसोदिया, शैतान सिंह परिहार, पदम सिंह दहिया, कल्लू खान, मेघराज माली, भंवर
सिंह दहिया, दीप सिंह सिसोदिया, नखत सिंह भाटी एडवोकेट, पिंटू सिंह भाटी, भाखरसिंह
भाटी, महेश कुमार माली, रामलाल माली, अर्जुन सिंह भाटी, पन्नेसिंह, बजरंग सिंह भाटी,
नवल किशोर व्यास, डूंगर सिंह भाटी, सगताराम प्रजापत, जयप्रकाश माली, मंगतू खान, भीखाराम
सुथार, सुमेर सिंह भाटी, सुरेंद्र सिंह भाटी, वीरेंद्र सिंह सिसोदिया, नारायण सिंह,
राजूराम भाट सहित कई ग्रामीण धरने में बैठे।
करोड रुपए का निवेश हो रहा है। लेकिन अफसोस की बात है कि
राजस्थान सोलर पार्क डेवलपमेंट कॉरपोरेशन लिमिटेड कंपनी (आरएसडीसीएल) के अधीनस्थ विक्रांत
कंपनी द्वारा गांव के स्थानीय ठेकेदारों के साठ लाख रुपये नहीं दिये जा रहे है। आरएसडीसीएल
ने ग्रामीणों को पैसे दिलाने का आश्वासन दिलाया था लेकिन नहीं दिये जा रहे है। धरने
के दूसरे दिन मंगलवार को न संबंधित विभाग का कोई अधिकारी न ही प्रशासनिक संबंधित अधिकारी
मौके पहुंचे। दूसरे दिन सवाईसिंह भाटी, प्रेम सिंह भाटी, रूप सिंह भाटी जीएसएस अध्यक्ष,
हरिसिंह सिसोदिया, शैतान सिंह परिहार, पदम सिंह दहिया, कल्लू खान, मेघराज माली, भंवर
सिंह दहिया, दीप सिंह सिसोदिया, नखत सिंह भाटी एडवोकेट, पिंटू सिंह भाटी, भाखरसिंह
भाटी, महेश कुमार माली, रामलाल माली, अर्जुन सिंह भाटी, पन्नेसिंह, बजरंग सिंह भाटी,
नवल किशोर व्यास, डूंगर सिंह भाटी, सगताराम प्रजापत, जयप्रकाश माली, मंगतू खान, भीखाराम
सुथार, सुमेर सिंह भाटी, सुरेंद्र सिंह भाटी, वीरेंद्र सिंह सिसोदिया, नारायण सिंह,
राजूराम भाट सहित कई ग्रामीण धरने में बैठे।